लखनऊ: केजीएमयू के शिक्षकों ने काला फीता बांधकर किया कार्य, जानें वजह

लखनऊ। केजीएमयू के शिक्षकों ने आज काला फीता बांध कर कार्य किया और अपना विरोध जताया। इसके बाद भी यदि मांगे पूरी न हुई तो शिक्षक 5 सितम्बर तक कालाफीता बांधकर कार्य करते रहेंगे। केजीएमयू के शिक्षक एसजीपीजीआई के समान वेतन व अन्य लाभ न मिलने से नाराज हैं। दरअसल,केजीएमयू अधिनियम में सरकार द्वारा प्रावधान …
लखनऊ। केजीएमयू के शिक्षकों ने आज काला फीता बांध कर कार्य किया और अपना विरोध जताया। इसके बाद भी यदि मांगे पूरी न हुई तो शिक्षक 5 सितम्बर तक कालाफीता बांधकर कार्य करते रहेंगे। केजीएमयू के शिक्षक एसजीपीजीआई के समान वेतन व अन्य लाभ न मिलने से नाराज हैं।
दरअसल,केजीएमयू अधिनियम में सरकार द्वारा प्रावधान किए जाने के बावजूद प्राशासनिक उदासीनता के कारण केजीएमयू के शिक्षकों को एसजीपीजीआई के समान वेत,पेमेट्रिक्स व ग्रेजुयटी जैसे सेवानिवृत्तिक लाभ नहीं दिया जा रहा है। अपनी इसी मांग को लेकर यहां के शिक्षक आक्रोशित है। केजीएमयू के समस्त शिक्षकों द्वारा आज काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया, जो मागे पूरी न होने पर 5 सितम्बर तक जारी रहेगा।
इसके बाद भी मांगे न पूरी होने पर 7 सितम्बर को आम सभा की बैठक बुलाकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। शिक्षकों की वाजिब मांगों के संदर्भ में शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने कुलपति से उनके कार्यालय में भेंट की तथा काला फीता बांधने का अनुरोध किया। कुलपति ने प्रशासनिक कारणों से फीता बांधने में असमर्थता व्यक्त की। लेकिन शिक्षकों की मांगों को शासन से पैरवी करके पूरा कराने का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ :केजीएमयू में चिकित्सा शिक्षा विभाग करा रहा था काउंसलिंग, डॉक्टरों ने किया बायकॉट