अयोध्या: खातेदार की शिकायत पर तहसीलदार ने लेखपाल व राजस्व निरीक्षक से तलब की रिपोर्ट, जानें पूरा मामला

बीकापुर/अयोध्या। जिले के बीकापुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत राजस्व गांव हाथिगो पर तैनात क्षेत्रीय लेखपाल हरीओम सरोज द्वारा खातेदार की भूमि पर विधिक प्रक्रिया को दरकिनार कर जमीन की नाप जोख किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के बाद पीड़ित खातेदार ने एसडीएम व तहसीलदार बीकापुर को शिकायती पत्र देकर भू राजस्व अधिनियम धारा …
बीकापुर/अयोध्या। जिले के बीकापुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत राजस्व गांव हाथिगो पर तैनात क्षेत्रीय लेखपाल हरीओम सरोज द्वारा खातेदार की भूमि पर विधिक प्रक्रिया को दरकिनार कर जमीन की नाप जोख किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के बाद पीड़ित खातेदार ने एसडीएम व तहसीलदार बीकापुर को शिकायती पत्र देकर भू राजस्व अधिनियम धारा 24 के अंतर्गत पैमाइश कराए जाने की मांग की है।
पीड़ित खातेदार ने अपने खाते की भूमि पर विपक्षी द्वारा अवैध कब्जा किए जाने का कुचक्र रचे जाने का भी आरोप लगाया है। हालांकि तहसीलदार बीकापुर में पीड़ित खातेदार की शिकायत का संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय लेखपाल व राजस्व निरीक्षक को मामले में नियमानुसार कार्रवाई किए जाने के आदेश देते हुए प्रकरण में रिपोर्ट तलब की है। खातेदार राम कलप निवासी ग्राम हथिगो ने 25 अगस्त को सीओ बीकापुर को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि वह अपने खाते की भूमि पर बीते 20 वर्षों से बुवाई जुताई करते हुए खेती करता चला रहा है।
गांव के ही श्रीनाथ निषाद द्वारा उनके खेत को खूंटा तार से बैरीकेटिंग करते हुए जबरिया कब्जा किया जा रहा है। पीड़ित खातेदार ने आरोप लगाया है कि आपस में परस्पर 5 लोग सगे भाई हैं व सभी सह खातेदार भी हैं। गांव के श्री नाथ निषाद द्वारा अपने सहयोगियों की मदद से उनके खेत पर जबरिया बलपूर्वक कब्जा कर लिया गया है। पीड़ित खातेदार ने अपने खाते की भूमि पर विपक्षी द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे को रोकने की मांग की गई है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: कृषि विवि में उत्तम शोध कार्य के लिये डॉ. गौरव व डॉ. जितेंद्र को किया गया पुरस्कृत