मध्य प्रदेश में तस्करों ने लगाया ‘पुष्पा वाला दिमाग’, कारनामा सुनकर उड़ जाएंगे होश
मंदसौर/नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के दो जिलों में तस्करी के मामले सामने आए हैं। दोनों ही जगहों पर तस्करी के लिए तस्करों ने अलग-अलग दिमाग लगाया है। तस्करों का तरीका देख लग रहा है कि इन लोगों फिल्म पुष्पा की नकल की है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मंदसौर जिले में तस्कर …
मंदसौर/नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के दो जिलों में तस्करी के मामले सामने आए हैं। दोनों ही जगहों पर तस्करी के लिए तस्करों ने अलग-अलग दिमाग लगाया है। तस्करों का तरीका देख लग रहा है कि इन लोगों फिल्म पुष्पा की नकल की है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मंदसौर जिले में तस्कर पानी टैंकर से डोडाचूरा की तस्करी कर रहे थे। वहीं, नरसिंहपुर जिले में तस्करों ने नदी के रास्ते कीमती लकड़ियों को बहाकर ले जा रहे थे। फिल्म में पुष्पा इन्हीं तरीकों से चंदन की लकड़ियों का तस्करी करता था। सबसे पहले मंदसौर की बात करते हैं।
मंदसौर पुलिस ने एक खास टैंकर को जब्त किया है। इस टैंकर से डोडाचूरा की तस्करी हो रही थी। पुलिस के मुताबिक टैंकर को खास तरीके से डिजाइन किया गया था। इसमें पानी और डोडाचूरा रखा जाता था। पुलिस ने कहा कि पुष्पा पिक्चर देखकर तस्करों के दिमाग में यह आइडिया आया था। पुलिस ने इसे नाकाम कर दिया है। टैंकर से तीन क्विंटल डोडाचूरा बरामद किया गया है। साथ ही ट्रैक्टर और पायलेटिंग वाहन को भी जप्त किया गया है।
आरोपी मुबारिक खाँ निवासी पानपुर से जप्त किया अवैध मादक पदार्थ कुल 03 क्विंटल डोडाचुरा। डोडाचुरा तस्करी मे पायलेटिंग मे प्रयुक्त बिना नम्बर पिकअप वाहन भी जप्त ।2/2 pic.twitter.com/LAFMEdqnaG
— SP MANDSAUR (M.P.) (@mandsaur_sp) August 27, 2022
पुलिस ने आरोपी मुबारिक खान को भी गिरफ्तार किया है। इनके पास से बिना नंबर का पिकअप वाहन मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि इनलोगों को पकड़ना आसान नहीं था। टैंकर में चारों तरफ पानी भरा था। बीच में पोर्टेशन बनाकर उसमें डोडाचूरा भरा हुआ है। टैंकर की जांच करने पर लोगों को पानी ही दिखाई देता था। मुखबिर से मिली सूचना के बाद इन्हें पकड़ा गया। इन लोगों को यह आइडिया पुष्पा फिल्म से मिला था और लंबे समय से तस्करी कर रहे थे।
वहीं, एमपी के नरसिंहपुर जिले में नदी में कीमती लकड़ियां बहती मिली हैं। नदी की धारा के जरिए सागर जिले से लकड़ी के लट्ठों को नरसिंहपुर जिले के वन क्षेत्र में ले जाने का मामला सामने आया है। बहते हुए लकड़ी के लट्ठों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में तेंदूखेड़ा के उप वन रेंजर और कुछ कर्मचारियों की भूमिका भी सवालों के घेरे में आ गई है।
नरसिंहपुर जिले के एलनपुर वन बीट से बारांझ नदी में बहते लकड़ी के इन 52 लट्ठों को जब्त कर अपने वरिष्ठों को बताए बिना वन रक्षक के स्थान पर छिपा दिया था। अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने वन रक्षकों के पास से लकड़ियों के इन लट्ठों को बरामद किया। उन्होंने बताया कि मामले में जांच के आदेश दिये गये हैं।
ये भी पढ़ें : सोते समय महिला के ऊपर चढ़ गया खतरनाक कोबरा, वीडियो देख कांप जाएगी रूह