बरेली: मंत्री के जाते ही खुली पोल, वेतन न मिलने से नाराज कर्मचारियों की हड़ताल, कई इलाकों से नहीं उठा कूड़ा

बरेली: मंत्री के जाते ही खुली पोल, वेतन न मिलने से नाराज कर्मचारियों की हड़ताल, कई इलाकों से नहीं उठा कूड़ा

बरेली, अमृत विचार। नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा के शहर से जाने के अगले ही दिन संविदा सफाई कर्मियों ने हड़ताल कर दी है। आरोप है कि ठेकेदार उन्हें पूरा वेतन नहीं दे रहा। इससे परेशान होकर सोमवार को शहर के कई इलाकों से कूड़ा नहीं उठाया गया है। कर्मचारियों ने नगर आयुक्त निधि गुप्ता …

बरेली, अमृत विचार। नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा के शहर से जाने के अगले ही दिन संविदा सफाई कर्मियों ने हड़ताल कर दी है। आरोप है कि ठेकेदार उन्हें पूरा वेतन नहीं दे रहा। इससे परेशान होकर सोमवार को शहर के कई इलाकों से कूड़ा नहीं उठाया गया है।
कर्मचारियों ने नगर आयुक्त निधि गुप्ता को लिखे पत्र में कहा कि ठेकेदार को नगर निगम प्रति कर्मचारी 10 हजार रुपए का भुगतान करता है, लेकिन ठेकेदार 5 हजार रुपए देकर ही उनसे काम करवा रहा है, इसलिए हड़ताल करके लगभग 40 कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों को डेलापीर पर खड़ा कर दिया गया है।

नगर आयुक्त को दिया ठेकेदार के खिलाफ ज्ञापन
धरना प्रदर्शन करने के बाद सभी सफाई कर्मचारी नगर निगम पहुँच गए। उसके बाद ठेकेदार के खिलाफ नगर आयुक्त निधि गुप्ता को संबोधित ज्ञापन सौंपने पहुँच गए। इस मौके पर कर्मचारियों ने बताया, उनका बेतन बनता कुछ है और ठेकेदार अपनी मनमर्जी के वेतन दे रहा है।

इन इलाकों से नहीं उठा कूड़ा

आशीष, सोनू, गुड्डू, रामजी लाल, राजू, रवि, आदेश आदि ने बताया कि राजेंद्र नगर, भूड़, कर्मचारी नगर, शास्त्री नगर, संजय नगर, चौपला, कुतुबखाना, एयरपोर्ट के इलाके सहित जोन 2 और 4 के कई इलाके शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : बरेली: प्रभारी मंत्री ने करोड़ों रुपए की लागत वाली योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

 

ताजा समाचार