जनता ने तीन बार किया नापसंद तो जाएगी थानेदारी: एडीजी जोन

जनता ने तीन बार किया नापसंद तो जाएगी थानेदारी: एडीजी जोन

गोरखपुर। पीएआर यानी पब्लिक अप्रूवल रेटिंग सिस्टम में यदि जनता ने लगातार तीन बार थाने के सम्बंधित थानेदार को नापसंद किया तो थानेदारी जानी तय है। एडीजी जोन, गोरखपुर ने जोन के सभी पुलिस कप्तान को इस सम्बंध में पत्र लिख निर्देश जारी किया हैं, साथ ही सभी जिलों के लिए कट आफ निर्धारित कर …

गोरखपुर। पीएआर यानी पब्लिक अप्रूवल रेटिंग सिस्टम में यदि जनता ने लगातार तीन बार थाने के सम्बंधित थानेदार को नापसंद किया तो थानेदारी जानी तय है। एडीजी जोन, गोरखपुर ने जोन के सभी पुलिस कप्तान को इस सम्बंध में पत्र लिख निर्देश जारी किया हैं, साथ ही सभी जिलों के लिए कट आफ निर्धारित कर दिया गया है। जिलों में तैनात थानेदारों को कट ऑफ रेट से कम अंक भी नहीं लाना है। बात करें गोरखपुर जोन मुख्यालय की तो यहां के थानेदारों को अपनी थानेदारी बचाने के लिए पब्लिक पोल में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक लाना ही होगा।

बता दें कि आये दिन चर्चाओं में आमजन के साथ पुलिस का व्यवहार दिखता है। यह जानने के लिए एडीजी जोन अखिल कुमार ने लगभग चार माह से पब्लिक अप्रूवल रेटिंग सिस्टम शुरू कराया है। वर्तमान में यह व्यवस्था जिला व थाना स्तर पर लागू है। रिपोर्ट के आधार पर जनपद का मूल्यांकन एडीजी व थाने का कप्तान कराते हैं।

बीते चार माह से चल रही पब्लिक अप्रूवल रेटिंग सिस्टम की समीक्षा में सामने आया है कि कई थानों की स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है। थाना प्रभारी रैकिंग सुधारने का प्रयास नहीं कर रहे हैं। एडीजी ने सभी कप्तान को पत्र लिख निर्देश दिए हैं कि ऐसे इंस्पेक्टर व दारोगा को चिन्हित कर थाना प्रभारी की जिम्मेदारी से मुक्त करें।

एडीजी ने जोन के सभी एसपी/एसएसपी को जारी किए यह निर्देश:-

1:-रैकिंग में टाप-5 रहने वाले थानेदारों को प्रशस्ति पत्र दें।
2:-अंतिम पांच में रहने वाले थाना के प्रभारी को स्थिति सुधारने का निर्देश दें।
3:-लगातार दो बार अंतिम पांच में रहने वाले प्रभारी को चेतावनी दी जाए।
4:-तीसरे माह भी स्थिति में सुधार नहीं होता है तो थानेदार को हटा दें।

इन जिलों में निर्धारित हुआ इतने प्रतिशत अंक:-
गोरखपुर 50
देवरिया 72
कुशीनगर 74
महराजगंज 66
बस्ती 57
संतकबीरनगर 80
सिद्धार्थनगर 61

पब्लिम अप्रूवल रेटिंग सिस्टम में लगातार तीन माह अंतिम पांच में रहने वाले सम्बंधित थानेदार पर कार्रवाई होगी।जाेन के सभी जिलों के कप्तान को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं। निर्धारत अंक हासिल करने वाले कार्रवाई की जद से बाहर होंगे…अखिल कुमार, एडीजी जोन गोरखपुर।

यह भी पढ़ें:-बरेली: सावन के दूसरे सोमवार को एडीजी जोन ने पुलिस अफसरों के साथ किया फ्लैग मार्च

ताजा समाचार

दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री
रायबरेली: ट्रैक्टर की टक्कर से बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा
रामपुर: सिपाही ने खुद को सरकारी राइफल से मारी गोली, मौत...टांडा कोतवाली में था तैनात
लखनऊ: त्योहारों पर सीएम योगी का सख्त निर्देश, कहा- परंपरा के विरुद्ध न हो कोई कार्य
धोखाधड़ी का खेल : जीएनएम की नौकरी का झांसा देकर ऐंठे 12 लाख, आयोग में सेटिंग बताकर पीड़ित को था फंसाया
Jagrana Murder Case : गाली देने पर विधि छात्र ने की थी वृद्धा की ईंट व रॉड से पीटकर हत्या