बरेली: लहंगा-चुनरी बेचने वाली फर्म से की थी करोड़ों की खरीद, दोबारा जांच शुरू

बरेली, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग में खरीद-फरोख्त के मामलों में लगातार अनियमितताएं उजागर होती रही हैं। कोविड की पहली लहर के दौरान तत्कालीन दिवंगत विधायक केसर सिंह ने सीएमएसडी इंचार्ज रहे अतुल अग्रवाल पर लहंगा चुनरी बेचने वाली फर्म से करोड़ों रुपयों की पीपीई किट, सेनेटाइजर, दस्ताने समेत अन्य उपकरण की खरीद करने के आरोप …
बरेली, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग में खरीद-फरोख्त के मामलों में लगातार अनियमितताएं उजागर होती रही हैं। कोविड की पहली लहर के दौरान तत्कालीन दिवंगत विधायक केसर सिंह ने सीएमएसडी इंचार्ज रहे अतुल अग्रवाल पर लहंगा चुनरी बेचने वाली फर्म से करोड़ों रुपयों की पीपीई किट, सेनेटाइजर, दस्ताने समेत अन्य उपकरण की खरीद करने के आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई करने को शासन को पत्र भेजा था, लेकिन उस दौरान अतुल अग्रवाल की तबियत गंभीर हो जाने के चलते जांच अधर में लटक गई थी, लेकिन अब शासन ने मामले का दोबारा संज्ञान लेते हुए सीएमओ को जांच करने के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: शिक्षकों का संकट… जनप्रतिनिधियों की सिफारिश कॉलेज संचालन में बन रही बाधा