INDvPAK: T20I में किस भारतीय ने बनाए सर्वाधिक रन, किसने लिए सबसे ज्यादा विकेट? यहां देखिए

दुबई। भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को शाम 7:30 बजे से मुकाबला खेला जाएगा। रोहित की कप्तानी वाली टीम इंडिया आंकड़ों में पाकिस्तान पर एकतरफा भारी पड़ती दिख रही है। भारत के प्लेयर्स के आगे पाकिस्तानी टीम के रिकॉर्ड और आंकड़े बेहद कमजोर हैं। विराट कोहली टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक …
दुबई। भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को शाम 7:30 बजे से मुकाबला खेला जाएगा। रोहित की कप्तानी वाली टीम इंडिया आंकड़ों में पाकिस्तान पर एकतरफा भारी पड़ती दिख रही है। भारत के प्लेयर्स के आगे पाकिस्तानी टीम के रिकॉर्ड और आंकड़े बेहद कमजोर हैं।
विराट कोहली टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय हैं। उन्होंने 7 पारियों में 311-रन बनाए हैं और उनके बाद युवराज सिंह (155-रन) और गौतम गंभीर (139-रन) हैं। रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 8 टी-20 इंटरनेशनल में 70-रन बनाए हैं। इरफान पठान ने पाकिस्तान के खिलाफ किसी भारतीय द्वारा टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक 6 विकेट लिए हैं।
27th August will always be a special day for the cricketing world. Sir Donald’s batting put cricket on a pedestal. He inspired & continues to inspire the cricketing world.
Thinking of you on your birth anniversary Sir Don Bradman. pic.twitter.com/kqRZt1HpcF— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 27, 2022
वहीं, एशिया कप 2022 में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच से पहले सचिन तेंदुलकर ने 2003 विश्व कप में भारत-पाकिस्तान के बीच के मुकाबले की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की। तस्वीर में दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे को बधाई देते हुए देखे जा सकते हैं। सचिन ने लिखा, भारत-पाक के बीच आज रात खेले जाने वाले मैच का इंतज़ार है।
Waiting for the #INDvsPAK match tonight!? #AsiaCup2022 pic.twitter.com/LCpOS7GwFY
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 28, 2022
क्रिकेटर-से-कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा ने एशिया कप-2022 में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले कहा है, शाहीन अफरीदी की अनुपस्थिति ने पाकिस्तान को काफी पीछे धकेल दिया है। उन्होंने कहा, दुबई की पिच पर काफी घास है और तेज़ गेंदबाज़ों के लिए मदद। बकौल आकाश, “मेरे मुताबिक…टॉस हारकर भी…भारत पाकिस्तान को हरा सकता है…शाहीन के बिना…पाकिस्तान की गेंदबाज़ी पहले जैसी नहीं है।
भारत-पाकिस्तान ने एक-दूसरे के खिलाफ 9 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं। इनमें भारत ने 7 जीते हैं जिसमें एक बॉल आउट भी शामिल है। भारत टी 20 विश्व कप 2021 में पाकिस्तान से हार गया था। एशिया कप में भारत-पाकिस्तान 14 बार एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं जिसमें भारत ने 8 जबकि पाकिस्तान ने 5 मैच जीते जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा।
IND vs PAK Head to Head in T20Is
Matches : 9
India Won : 7
Pakistan Won : 2
Tie : 0
No Result : 0
IND vs PAK Head to Head in Asia Cup
Matches : 14
India Won : 8
Pakistan Won : 5
Tie : 0
No Result : 1
ये भी पढ़ें : IND vs PAK, Asia Cup 2022 : भारत-पाकिस्तान मैच से पहले ट्विटर पर जंग, देखिए मजेदार मीम्स