कोलकाता में सड़क हादसे में तृणमूल कांग्रेस नेता के बेटे की मौत

कोलकाता में सड़क हादसे में तृणमूल कांग्रेस नेता के बेटे की मौत

कोलकाता। कोलकाता के खिदिरपुर इलाके में एक सड़क हादसे में तृणमूल कांग्रेस के नेता राम प्यारे राम के बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को बताया कि बाबूबाजार से गुजर रहे राम किनकर राम (38) की कार को शनिवार रात करीब आठ बजकर 40 मिनट पर सामने से आ रहे एक ट्रक ने …

कोलकाता। कोलकाता के खिदिरपुर इलाके में एक सड़क हादसे में तृणमूल कांग्रेस के नेता राम प्यारे राम के बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को बताया कि बाबूबाजार से गुजर रहे राम किनकर राम (38) की कार को शनिवार रात करीब आठ बजकर 40 मिनट पर सामने से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, किनकर राम की मौके पर ही मौत हो गई और ट्रक चालक एवं खलासी फरार हो गए।

अधिकारी ने कहा, ‘‘किनकर राम को एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। ट्रक चालक और उसके खलासी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है।’’ अधिकारी के अनुसार, बचाव दल को किनकर राम का शव कार से बाहर निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा। इस बीच, एक अधिकारी ने बताया कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह (एसएमपी) ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

उन्होंने बताया कि खिदिरपुर बाबूबाजार क्षेत्र बंदरगाह मार्ग एसएमपी के क्षेत्राधिकार में आता है। प्रवक्ता संजय मुखर्जी ने कहा, ‘‘बंदरगाह के अध्यक्ष ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।’’ अधिकारियों ने बताया कि इस मार्ग की आखिरी बार 2018 में मरम्मत कराई गई थी।

ये भी पढ़ें – मध्य प्रदेश: धार में खुदाई के दौरान 86 सोने के सिक्के चुराने वाले मजदूर गिरफ्तार

ताजा समाचार

Kanpur: दिल का दर्द दे रही सर्दी, कार्डियोलॉजी में 36 मरीज भर्ती, डॉक्टरों ने बताया- इस वजह से ब्लॉक होती हैं नसें...
प्रभु आ रहे...गाने पर अश्लीलता की हदें की पार: कानपुर के गंगा बैराज में बनाई REEL, देखने वाले भी हाे गए हैरान
Kanpur में ट्राला ने युवक को रौंदा: दो महीने पहले तय हुई थी शादी, परिजनों में कोहराम, हादसे के बाद हाईवे पर लगा 12 किमी जाम
कानपुर में राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने अपर पुलिस उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन: दिव्यांगजन अधिनियम सभी थानों में लागू करने व रैंप बनाने की मांग की
Kanpur: सीवर लाइन के लिए सड़क खोदकर छोड़ी, भुगत रही जनता, एक वर्ष से लोग परेशान, रोज गिरते दो पहिया वाहन सवार
कानपुर में श्री गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर मोतीझील ग्राउंड पर लाेग छक रहे लंगर: देशी घी से तैयार किया गया हलवा