बरेली: रविवार को भी खुलेंगे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मिल सकेगा इलाज

बरेली: रविवार को भी खुलेंगे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मिल सकेगा इलाज

बरेली, अमृत विचार। जिले में प्रभारी मंत्री के दौरे की अटकलों के बीच मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जिले के सभी चिकित्सा अधिकारियों को पत्र भेजकर रविवार को भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुले रहने के निर्देश दिए गए हैं। सीएचसी में केवल आपातकालीन सेवाएं ही मिल पाती हैं, ओपीडी सेवा …

बरेली, अमृत विचार। जिले में प्रभारी मंत्री के दौरे की अटकलों के बीच मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जिले के सभी चिकित्सा अधिकारियों को पत्र भेजकर रविवार को भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुले रहने के निर्देश दिए गए हैं। सीएचसी में केवल आपातकालीन सेवाएं ही मिल पाती हैं, ओपीडी सेवा बंद रहती है।

इससे मरीज परेशान रहते हैं। मरीजों की सुविधा के लिए शहरी स्वास्थ्य केंद्रों को रविवार को खोले जाने का निर्णय लिया गया है। शहर के स्वास्थ्य केंद्रों के खुलने और बंद होने के दिन में परिवर्तन किया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बलवीर सिंह ने बताया कि प्रभारी मंत्री के निरीक्षण को देखते हुए विभाग में व्यवस्थाओं को दुरूस्त किया जा रहा है। रविवार को आरोग्य मेले के साथ ही सामान्य ओपीडी में मरीज देखे जाएंगे।

यह भी पढ़ें- बरेली: नदियों का जल स्तर कम होने से सिंचाई प्रभावित, सूखे की मार झेल रही फसलें