मेरठ: आज जारी होगी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में प्रवेश की कटऑफ, जानिये क्या है एडमिशन की तारीख

मेरठ: आज जारी होगी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में प्रवेश की कटऑफ, जानिये क्या है एडमिशन की तारीख

मेरठ, अमृत विचार। मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय सहित संबद्ध कालेजों में सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए पहली कटआफ शनिवार को जारी होगी। यूनिवर्सिटी ने स्नातक स्तर पर सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। विश्वविद्यालय के तहत आने वाले मेरठ मंडल के छह जिलों से गुरुवार …

मेरठ, अमृत विचार। मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय सहित संबद्ध कालेजों में सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए पहली कटआफ शनिवार को जारी होगी। यूनिवर्सिटी ने स्नातक स्तर पर सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। विश्वविद्यालय के तहत आने वाले मेरठ मंडल के छह जिलों से गुरुवार मध्य रात्रि तक कुल 1,17,377 छात्रों ने आवेदन किए। इनमें से 1,04,584 छात्र ही अपना शुल्क आनलाइन जमा कर पाए हैं। आवेदित छात्रों के लिए शनिवार शाम तक कटआफ जारी होगी। रविवार को छात्र वेबसाइट पर कटआफ देख सकेंगे और सोमवार से कालेजों में प्रवेश होंगे।

बताते चलें कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को विभिन्न पाठ्यक्रमों के परिणाम जारी किए हैं। विश्वविद्यालय परिसर और संबद्ध विभिन्न कालेजों में एमए ज्योग्राफी द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर, एमएससी ज्योग्राफी द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर, एमएफए द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर, एमएससी होम साइंस फूड एंड न्यूट्रिशन चतुर्थ सेमेस्टर और बीएससी-एजी आठवें सेमेस्टर जून-2022 की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें –बीएसएफ ने LoC पर घुसपैठ को किया नाकाम, एक पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार

ताजा समाचार