बरेली: पुलिस कस्टडी से फरार आदित्य राणा पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित, गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित

बरेली: पुलिस कस्टडी से फरार आदित्य राणा पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित, गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से 23 अगस्त को पुलिस हिरासत से शातिर अपराधी आदित्य राणा फरार हो गया था। आदित्य पर जानलेवा हमले समेत 43 मुकदमें है। उसके फरार होने के बाद एडीजी जोन बरेली उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। आदित्य राणा को बिजनौर की अदालत में …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से 23 अगस्त को पुलिस हिरासत से शातिर अपराधी आदित्य राणा फरार हो गया था। आदित्य पर जानलेवा हमले समेत 43 मुकदमें है। उसके फरार होने के बाद एडीजी जोन बरेली उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। आदित्य राणा को बिजनौर की अदालत में पेशी के बाद शाहजहांपुर लाते समय वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। काफी तलाश के बाद उसका कोई सुराग नहीं लगा।

एडीजी राजकुमार ने बताया कि बरेली जोन में पुलिस कस्टडी से फरार शातिर बदमाश आदित्य राणा पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है और कहा गया है कि जो भी व्यक्ति या पुलिसकर्मी इस शातिर अपराधी को गिरफ्तार करेगा या उसकी सूचना देगा उसको 1 लाख  रुपये का इनाम दिया जाएगा। साथ ही सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान भी गुप्त रखी जाएगी।

बताया जा रहा है बिजनौर का रहने वाले शातिर बदमाश आदित्य राणा पर लगभग 43 मुकदमे दर्ज हैं। वह शातिर किस्म का बड़ा अपराधी है। बदमाश आदित्य राणा बिजनौर के एक मामले में लखनऊ की जिला जेल में बंद था।यहां से लखनऊ पुलिस लाइन में तैनात सुरक्षा कर्मियों द्वारा बिजनौर की अदालत में केस की सुनवाई के दौरान 23 अगस्त को पेश किया गया।

इसको उप निरीक्षक दीपक कुमार अशोक, आरक्षी रिंकू सिंह, आरक्षी अमित कुमार और आरक्षी चालक मनोज कुमार जिला कारागार लखनऊ से लेकर न्यायालय अपर जिला और सत्र न्यायाधीश/त्वरित न्यायालय कक्ष सं.-2 जनपद बिजनौर गये थे। न्यायालय में पेश करने के बाद वापस आते वक्त रास्ते में थाना रामचन्द्र मिशन शाहजहांपुर क्षेत्र में स्थित रेड चिल्ली ढाबा पर भोजन करते वक्त आदित्य शौच के बहाने भाग गया। उसको लाने वाले पुलिस कर्मियों पर गाज गिर गई। लेकिन अभी तक राणा को पुलिस पकड़ नहीं पाई है। कई जगह उसकी तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- बरेली: कच्ची शराब का वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस, दबिश से पहले ही फरार हुए आरोपी