भारतीय अमेरिकियों ने टेक्सास में नस्ली हमले की निंदा की, कहा- ऐसे घटनाएं हीन भावना को दर्शाती है

भारतीय अमेरिकियों ने टेक्सास में नस्ली हमले की निंदा की, कहा- ऐसे घटनाएं हीन भावना को दर्शाती है

वाशिंगटन। भारतीय-अमेरिकी संगठनों ने टेक्सास में चार भारतीय-अमेरिकी महिलाओं के समूह के खिलाफ घृणा अपराध की शुक्रवार को निंदा की। टेक्सास के प्लानो से आरोपी महिला एस्मेराल्डा अप्टन को बुधवार को एक पार्किंग स्थल में चार दक्षिण एशियाई महिलाओं से नस्ली दुर्व्यवहार करने, उन पर शारीरिक हमले करने एवं उन्हें अपशब्द कहने के आरोप में …

वाशिंगटन। भारतीय-अमेरिकी संगठनों ने टेक्सास में चार भारतीय-अमेरिकी महिलाओं के समूह के खिलाफ घृणा अपराध की शुक्रवार को निंदा की। टेक्सास के प्लानो से आरोपी महिला एस्मेराल्डा अप्टन को बुधवार को एक पार्किंग स्थल में चार दक्षिण एशियाई महिलाओं से नस्ली दुर्व्यवहार करने, उन पर शारीरिक हमले करने एवं उन्हें अपशब्द कहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

इंडियास्पोरा के संजीव जोशीपुरा ने कहा कि भारतीय मूल की चार महिलाओं को प्लानो, टेक्सास में नस्ली आधार पर अपशब्द कहने और उन्हें परेशान करने तथा दुर्व्यवहार करने की हालिया खबर ने भारतीय-अमेरिकी समुदाय को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने कह कि सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में नजर आ रहा है कि शांति से रात्रिभोज करने बाद चार दोस्तों को उपनगर के एक पार्किंग स्थल में अशोभनीय घृणा का सामना करना पड़ा। हम इंडियास्पोरा में इस नस्ली हमले की कड़ी निंदा करते हैं और हर प्रकार के नस्ली भेदभाव एवं पूर्वाग्रह से लड़ने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं।

इंडियन अमेरिकन इम्पैक्ट ने कहा कि यह हमला एशियाई लोगों के प्रति पिछले दो वर्षों में हुए घृणा अपराधों की कड़ी में एक और घटना है और इसी तरह की घटना कांग्रेस में पहली भारतवंशी महिला प्रमिला जयपाल के साथ भी हुई थी। इंडियन-अमेरिकन इम्पैक्ट के कार्यकारी निदेशक नील मखीजा ने कहा कि एस्मेराल्डा अप्टन की दक्षिण-एशियाई समुदाय के प्रति खतरनाक और हिंसक भावनाओं को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए।

हम भाग्यशाली हैं कि नस्ली हमला कैमरे में कैद हो गया, लेकिन हमारे समुदाय के सदस्यों के प्रति घृणा का उनका प्रदर्शन चिंताजनक है और दुर्भाग्य से असामान्य नहीं है।

ये भी पढ़ें:-डोनाल्ड ट्रंप के घर छापेमारी में मिले थे गोपनीय दस्तावेज, FBI ने किया खुलासा

ताजा समाचार

Allahabad High Court's decision : पत्नी की शारीरिक गोपनीयता पति की निजी संपत्ति नहीं
अमित शाह बोले- आर्टिकल-370 ने कश्मीर में अलगाववाद के बीज बोये, मोदी सरकार ने आतंकवाद का खात्मा किया
हादसे से नहीं मानी हार, ठान ली कामयाबी की रार: इटावा के पैरालंपिक खिलाड़ी अजीत सिंह यादव को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार सम्मान 
होटल हत्याकांड : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला कसने और रक्तस्राव से हुई मौत
सीमा पार प्रेम के लिए लांघी दीवार...Facebook Friend से मिलने पाकिस्तान पहुंचा अलीगढ़ का युवक, गिरफ्तार
पीलीभीत: बुजुर्ग का अंतिम संस्कार रोका तब हुई एफआईआर...छेड़छाड़ का विरोध करने पर किया था हमला