फिलीपींस में 82 लोगों को ले जा रही नाव में लगी आग, 73 को बचाया गया

फिलीपींस में 82 लोगों को ले जा रही नाव में लगी आग, 73 को बचाया गया

मनीला। फिलीपींस में 82 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के साथ दक्षिण मनीला के बंदरगाह की तरफ जा रही एक नौका में शुक्रवार को आग लग गई। हादसे के बाद कम से कम 73 लोगों को बचा लिया गया। तटरक्षक ने यह जानकारी दी। तटरक्षक ने कहा कि ओरियंटल मिंदोरो प्रांत में कलापन शहर …

मनीला। फिलीपींस में 82 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के साथ दक्षिण मनीला के बंदरगाह की तरफ जा रही एक नौका में शुक्रवार को आग लग गई। हादसे के बाद कम से कम 73 लोगों को बचा लिया गया। तटरक्षक ने यह जानकारी दी। तटरक्षक ने कहा कि ओरियंटल मिंदोरो प्रांत में कलापन शहर से रवाना हुई नौका ‘एमवी एशिया फिलीपींस ’ में आग लगने के बाद खोज और बचाव अभियान जारी है।

Image

एक महिला समेत घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। तटरक्षक द्वारा जारी वीडियो में नौका से आग की लपटें और धुआं उठता हुआ दिखा। इस नौका के करीब एक किलोमीटर से अधिक की दूरी पर कई जहाज बटांगस बंदरगाह पर लंगर डाले हुए थे। तटरक्षक अधिकारियों ने बताया कि बचाव प्रयासों में एक जहाज तटरक्षक बल के दो जहाजों की मदद कर रहा है। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।

Image

तटरक्षक ने कहा कि इस नौका पर 400 से ज्यादा लोग सवार हो सकते थे। पूर्व में ऐसे कई मामले आ चुके हैं जब नौका पर क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे। क्षमता से ज्यादा लोगों के सवार होने, नौकाओं की मरम्मत नहीं होने, तूफान में घिरने की वजह से फिलीपीन के पास समुद्र में अक्सर हादसे होते रहते हैं। सबसे भीषण दुर्घटना में दिसंबर 1987 में ‘डोना पाज’ जहाज एक ईंधन टैंकर से टकराने के बाद डूब गया, जिससे 4,300 से अधिक लोग मारे गए।

ये भी पढ़ें:- जदयू की उलटी गिनती शुरू, बेटे को कभी भी मुख्यमंत्री बनवा सकते हैं लालू- सांसद सुशील कुमार