न्यूजीलैंड में मंकीपॉक्स से बचाव के लिए तैयार की ‘टेकोविरिमैट’ दवा, सितंबर के अंत से होगी वितरित

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड में वैश्विक महामारी मंकीपॉक्स वायरस से निपटने के लिए ‘टेकोविरिमैट’ दवा तैयार की जा चुकी है, जिसको सितंबर के अंत से मुफ्त में वितरित किए जाने की उम्मीद है। स्वास्थ्य मंत्री आयशा वेराल ने शुक्रवार को बताया कि न्यूजीलैंड सरकार मंकीपॉक्स की दवा टेकोविरिमैट सबसे पहले इस वायरस से ग्रस्ति मरीजों को प्राथमिकता …
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड में वैश्विक महामारी मंकीपॉक्स वायरस से निपटने के लिए ‘टेकोविरिमैट’ दवा तैयार की जा चुकी है, जिसको सितंबर के अंत से मुफ्त में वितरित किए जाने की उम्मीद है।
स्वास्थ्य मंत्री आयशा वेराल ने शुक्रवार को बताया कि न्यूजीलैंड सरकार मंकीपॉक्स की दवा टेकोविरिमैट सबसे पहले इस वायरस से ग्रस्ति मरीजों को प्राथमिकता दी जाएगी और इस दवा के माध्यम से इस संक्रमण के प्रसार को रोकने में भी सफल रहेंगे।
उन्होंने कहा,“ अभी तक न्यूजीलैंड में मंकीपॉक्स का कोई सक्रिय मामला नहीं पाया गया, लेकिन हमें इस घातक बीमारी से निपटने के लिए तैयार रहना है। यह कोरोना वायरस या चेचक की तरह संक्रामक रोग नहीं है।”
ये भी पढ़ें:- ट्रंप की फ्लोरिडा संपत्ति की तलाशी से संबंधित दस्तावेजों के संपादित संस्करण जारी करने के निर्देश