लखनऊ : मंहत पर अघोरी बाबा ने किया जानलेवा हमला, गिरफ्तार

लखनऊ : मंहत पर अघोरी बाबा ने किया जानलेवा हमला, गिरफ्तार

लखनऊ । राजधानी में बसरों से चली आ रही दुश्मनी को जड़ से खत्म करने के मकसद से एक अघोरी ने मंदिर के महंत पर चाकू से हमला कर दिया। अघोरी के हमले से मंहत किसी तरह वहां से बच निकला और उसने अघोरी के खिलाफ हसनगंज कोतवाली में तहरीर दी। मामले की गंभीरता को …

लखनऊ । राजधानी में बसरों से चली आ रही दुश्मनी को जड़ से खत्म करने के मकसद से एक अघोरी ने मंदिर के महंत पर चाकू से हमला कर दिया। अघोरी के हमले से मंहत किसी तरह वहां से बच निकला और उसने अघोरी के खिलाफ हसनगंज कोतवाली में तहरीर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अघोरी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज उसे झुलेलाल पार्क के पास से गिरफ्तार किया है।

इस सम्बन्ध में एसीपी महानगर जया शांडिल्य ने बताया कि हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के डालीगंज में लम्बेश्वर मंदिर के मंहत पूर्णिमापुरी बीते 22 अगस्त को मोहल्ले की किराना दुकान से खरीदारी करने गए थे। आरोप है कि दुकान के पास मुकारिम नगर निवासी अघोरी साधु ओमकार बाबा नागराज उर्फ जंगी बाबा घात लगाकर बैठा हुआ था।

जब मंहत पूर्णिमापुरी घर जाने लगा तो अघोरी ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया और घटनास्थल से भाग निकला। किसी तरह मंहत हसनगंज कोतवाली पहुंचा और उसने अघोरी के खिलाफ थाने में तहरीर दी। गुरुवार को पुलिस ने अघोरी ओमकार बाबा नागराज उर्फ जंगी बाबा को झुलेलाल पार्क के नजदीक से गिरफ्तार किया है। बता दें कि अघोरी पूर्णिमापुरी से पुरानी रंजिश रखता है और पूर्व में भी कई बार जानलेवा हमला कर चुका है।

यह भी पढ़ें:- अयोध्या: युवती पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, जानें मामला

ताजा समाचार

अयोध्या: कभी 1500 वर्ग गज पर काबिज रामलला के मंदिर का अब 73 एकड़ परिसर
रामपुर: अब स्टांप चोरी में बढ़ीं अब्दुल्ला आजम की मुश्किलें...कोर्ट ने लगा दिया 3.70 करोड़ का जुर्माना
Prayagraj : पिता की मृत्यु का झूठा दावा कर मामले में स्थगन लेने वाले अधिवक्ता के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश
शाहजहांपुर: जिस लड़के की धुनाई कर रहे थे...जानिए क्यों थोड़ी देर बाद उसी को बनाना पड़ा दामाद ?
IPL 2025: प्रियांश के शतक से पंजाब ने दिया चेन्नई सुपर किंग्स को 220 रनों का लक्ष्य
सुमित हत्याकांड में यूटर्न, खुलासे पर उठाए गए सवाल : डीएम से मिल परिजनों ने की जांच की मांग