हरदोई : सिग्नल तोड़ ट्रैक पर दौड़ी बनारस-बरेली एक्सप्रेस, ड्राइवर ने लगाए इमरजेंसी ब्रेक, टला बड़ा हादसा

हरदोई, अमृत विचार। बनारस से बरेली जा रही बरेली बनारस एक्सप्रेस के यात्रियों में उस समय हड़कंप मच गया जब ड्राइवर को इमरजेंसी ब्रेक लगानी पड़ी। अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगने से ट्रेन पलटते-पलटते बची। जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह बरेली बनारस एक्सप्रेस बरेली की तरफ जा रही थी ।तभी कौढा रेलवे स्टेशन के पास …
हरदोई, अमृत विचार। बनारस से बरेली जा रही बरेली बनारस एक्सप्रेस के यात्रियों में उस समय हड़कंप मच गया जब ड्राइवर को इमरजेंसी ब्रेक लगानी पड़ी। अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगने से ट्रेन पलटते-पलटते बची।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह बरेली बनारस एक्सप्रेस बरेली की तरफ जा रही थी ।तभी कौढा रेलवे स्टेशन के पास ड्राइवर लाल सिग्नल होने के बावजूद ट्रेन को रोकना भूल गया। जब ट्रेन के चार पांच डिब्बे आगे निकल गए तब अचानक उसे रेड सिग्नल की याद आई और उसने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। इमरजेंसी ब्रेक लगाए जाने से ट्रेन पलट के पलटते बची। अचानक इस हादसे से यात्रियों में हड़कंप मच गया। जैसे ही ट्रेन रुकी यात्री हड़बड़ाहट में नीचे उतरने लगे।
इस बीच इस घटना की सूचना रेलवे के अधिकारियों को दी गई और ट्रेन को वहीं पर रोक दिया गया। आनन फानन अधिकारियों ने इस पूरे प्रकरण को संज्ञान में लिया लापरवाह ड्राइवर को रोजा स्टेशन पर उतारकर उसकी जगह दूसरे लोको पायलट को तैनात किया गया। वहीं इस ड्राइवर का मेडिकल कराने की प्रक्रिया चल रही है। लापरवाह लोको पायलट के खिलाफ विभागीय कार्यवाही किए जाने की प्रक्रिया भी चल रही है। ड्राइवर ने ट्रेन क्यों नहीं रोकी इसकी भी जांच की जा रही है ।
इस घटना के बाद काफी देर तक ट्रेन मौके पर खड़ी रही विभागीय कार्रवाई के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया पूरे प्रकरण की जांच व दोषी के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभागीय अधिकारियों ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस ट्रेन के रुक जाने के कारण अन्य ट्रेनों के चलने में भी विलंब आया।
यह भी पढ़ें –MP: दुर्लभ काले तेंदुए को देखने देश भर से पेंच राष्ट्रीय उद्यान पहुंच रहे हैं सैलानी