बहराइच: बिना परमिट के काट डाले शीशम और सागौन के पेड़, सूचना के बाद भी नहीं पहुंचे वन कर्मी

बहराइच: बिना परमिट के काट डाले शीशम और सागौन के पेड़, सूचना के बाद भी नहीं पहुंचे वन कर्मी

बहराइच। नानपारा रेंज के असवा मोहम्मदपुर गांव में बुधवार रात को ठेकेदारों ने बिना परमिट के सागौन और शीशम के पेड़ काट डाले। ग्रामीणों ने सूचना रेंज कार्यालय में दी। लेकिन तीन घंटे बाद भी कोई वन कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा है। बहराइच वन प्रभाग के नानपारा रेंज के ग्राम असवा मोहम्मदपुर गांव में …

बहराइच। नानपारा रेंज के असवा मोहम्मदपुर गांव में बुधवार रात को ठेकेदारों ने बिना परमिट के सागौन और शीशम के पेड़ काट डाले। ग्रामीणों ने सूचना रेंज कार्यालय में दी। लेकिन तीन घंटे बाद भी कोई वन कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा है।

बहराइच वन प्रभाग के नानपारा रेंज के ग्राम असवा मोहम्मदपुर गांव में सागौन और शीशम का पेड़ लगा हुआ था। इसकी कटान बिना परमिट के नहीं की जा सकती है। इसके बाद भी ठेकेदारों ने वन कर्मियों से मिलीभगत कर बुधवार रात को 11 पेड़ सागौन और शीशम के काट डाले।

इसके बाद उसे ठिकाने लगाने का अभियान शुरू कर दिए। इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी तो गांव के लोगों ने रेंजर रशीद जमील को सूचना दी। लेकिन सूचना मिलने के तीन घंटे बाद भी कोई वन कर्मी नहीं पहुंचे हैं। जबकि ठेकेदार लकड़ी को ठिकाने लगाने हर जुगत कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-अमेठी: चोर काट ले गए शीशम के कई कीमती पेड़, जांच में जुटा वन विभाग