बदायूं: स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी के बंद मकान से चोरी, चोर डाल गए अपना ताला

बदायूं: स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी के बंद मकान से चोरी, चोर डाल गए अपना ताला

बदायूं, अमृत विचार। कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला शहबाजपुर के गली नंबर पांच में चोरों ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी के बंद मकान को निशाना बनाया। कर्मचारी की तैनाती मुजफ्फरनगर में है और परिवार के लोग गांव में रहते हैं। पुलिस ने कर्मचारी को सूचना दी है। शाम तक पहुंचने के बाद चोरी हुए सामान …

बदायूं, अमृत विचार। कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला शहबाजपुर के गली नंबर पांच में चोरों ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी के बंद मकान को निशाना बनाया। कर्मचारी की तैनाती मुजफ्फरनगर में है और परिवार के लोग गांव में रहते हैं। पुलिस ने कर्मचारी को सूचना दी है। शाम तक पहुंचने के बाद चोरी हुए सामान के बारे में पता चल सकेगा।

मोहल्ला निवासी संजीव कुमार मुजफ्फनगर के सीएमओ कार्यालय में तैनात हैं। उनके परिवार के अन्य सदस्य गांव में रहते हैं। शहबाजपुर वाले मकान में ताला लगा रहता है। संजीव कुमार ने पास में ही मंदिर के पुजारी रामाकांत शर्मा को घर की चाबी दी थी। कहा कि सुबह के समय घर पर दीपक जला दिया करो। बुधवार की रात ताला तोड़कर घर में चोरी हो गई।

घटना को अंजाम देने के बाद चोर दूसरा ताला लगाकर गए थे। गुरुवार को सुबह पुजारी ने बदला हुआ ताला देखा तो संजीव कुमार को फोन करके बताया। आसपास रहने वालों की मौजूदगी में ताला तोड़ा तो घर में सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी का दरवाजा टूटा मिला। पुलिस संजीव कुमार के मुजफ्फरनगर से आने का इंतजार कर रही है।

ये भी पढ़ें : रायबरेली: जगतपुर कस्बे के दो घरों से लाखों की चोरी, FIR दर्ज