बिजनौर : केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया धामपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

बिजनौर। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जनपद में अपने दो दिवसीय दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन आज यानी बुधवार को उन्होंने धामपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन परिसर व भवन, माल गोदाम, सर्कुलेटिंग एरिया की व्यवस्थाएं परखीं। स्टेशन में संचालित विभिन्न व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियों व किसानों से …
बिजनौर। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जनपद में अपने दो दिवसीय दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन आज यानी बुधवार को उन्होंने धामपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन परिसर व भवन, माल गोदाम, सर्कुलेटिंग एरिया की व्यवस्थाएं परखीं। स्टेशन में संचालित विभिन्न व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियों व किसानों से भी भेंट की।
सुबह बूंदाबांदी के बीच केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रेलवे स्टेशन पहुंचे। उनके साथ भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल भी मौजूद रहे। यहां धामपुर से भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा, नगीना लोकसभा संयोजक महेंद्र सिंह धनोरिया, नहटौर विधायक ओम कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि, युवा भाजपा नेता प्रियंकर राणा ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक गोपीनाथ मेहता, सुधीर कुमार, मनोज कुमार के साथ प्रतीक्षालय का निरीक्षण किया।
लाइन के ऊपर बने पुल से होते हुए लाइन नंबर 5- 6 पर स्थित मालगोदाम का निरीक्षण किया। इस अवसर पर महानिदेशक आशुतोष गंगल, अपर मंडल रेल व्यवस्थक (परिचालन) राकेश सिंह, अपर मंडल रेल व्यवस्थक (इन्फ्रा) एनएन सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक सुधीर सिंह, रेलवे प्रधान कार्यालय के सभी विभागाअध्यक्ष, मंडल व शाखा कार्यालय के अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं क्षेत्रीय विधायक ओमकुमार व उनकी पत्नी जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा शोभा रानी ने अपने नहटौर स्थित कैंप कार्यालय पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया।
रोड रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग
नगीना। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के लोकसभा नगीना प्रवास पर आने पर पूर्व विधायक सतीश गौतम व भाजपा नेता रोहित रवि ने नगीना में होने वाले विकास कार्य से अवगत कराया। रेल मंत्री को मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में मुख्यतः नगीना बिजनौर रोड रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण, रेलवे टिकट आरक्षण समय में वृद्धि, कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों का नगीना में स्टॉपेज आदि शामिल रहे। कार्यक्रम में पूर्व सांसद डॉ. यशवंत सिंह, पूर्व विधायक सतीश गौतम, प्रमोद चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक लवकुश कुमार, नीरज विश्नोई, योगेंद्र राजपूत, आदि रहे।
ये भी पढ़ें:-बिजनौर: लूटी की तीन बाइकों और नकदी के साथ चार गिरफ्तार, कई वारदतें भी कबूली