रायबरेली : मीटर में स्टोर पाई गई रीडिंग, रीडर पर कार्रवाई

रायबरेली, अमृत विचार । बिजली विभाग द्वारा बकाया राजस्व वसूलने तथा बिजली चोरी को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। टीम ने जांच के दौरान ऊंचाहार के इंदिरानगर मजरे कंदरावा में एक उपभोक्ता के मीटर रीडिंग स्टोर पाई गई। जिसके बाद रीडर पर विभागीय कार्यवाही की जा रही है। अधिशासी अभियंता धीरेंद्र …
रायबरेली, अमृत विचार । बिजली विभाग द्वारा बकाया राजस्व वसूलने तथा बिजली चोरी को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। टीम ने जांच के दौरान ऊंचाहार के इंदिरानगर मजरे कंदरावा में एक उपभोक्ता के मीटर रीडिंग स्टोर पाई गई। जिसके बाद रीडर पर विभागीय कार्यवाही की जा रही है।
अधिशासी अभियंता धीरेंद्र सिंह ने अवर अभियंता लालमणि वर्मा, टीजीटू विवेक कुमार तथा संविदा लाइनमैन मनोज कुमार, अजय कुमार की टीम बनाकर भेजा जांच के लिए भेजा था। इस दौरान टीम ने कंदरावा, इंदिरा नगर, सेमरी रनापुर, तथा सवैया तिराहा आदि गांवों में जाकर बड़े बकायेदारों के घर छापेमारी की। जिसमें 26 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटते हुए डेढ़ लाख रुपए का राजस्व भी वसूला गया है। इस दौरान इंदिरा नगर मजरे कंदरावा गांव निवासी विद्युत उपभोक्ता पप्पू के आवासीय परिसर पर लगे मीटर में 1904 रीडिंग स्टोर पाई गई। जिसमे तकनीक का फायदा उठाकर बिजली चोरी की जा रही थी।
मामले में अवर अभियंता द्वारा उपभोक्ता का बिल बनाकार उसे 10472 रूपए की रसीद दी गई है।अवर अभियंता लालमणि वर्मा ने बताया कि उपभोक्ता के मीटर में रीडिंग स्टोर पाई गई है। यह मीटर रीडर द्वारा किया गया कृत्य है। बार बार चेतावनी के बाद भी अनियमितता बरतने पर मीटर रीडर अभिजीत सिंह के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें –मथुरा: सरकारी अमले के साथ वृंदावन पहुंचे पूर्व डीजीपी, मंदिर हादसे पर की पूछताछ