लखनऊ : चोरी का इल्जाम लगाने पर बुजुर्ग महिला को चाकू मारा

लखनऊ। बिजनौर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक वृद्धा की पर्स से कुछ रूपये चोरी हो गए। इस बुजुर्ग ने गांव के एक नाबालिग पर रूपये चोरी करने का इल्जाम लगा दिया। इस बात से नाराज नाबालिग ने बुजुर्ग पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में बुजुर्ग की हालत बेहद नाजुक हो गई …
लखनऊ। बिजनौर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक वृद्धा की पर्स से कुछ रूपये चोरी हो गए। इस बुजुर्ग ने गांव के एक नाबालिग पर रूपये चोरी करने का इल्जाम लगा दिया। इस बात से नाराज नाबालिग ने बुजुर्ग पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में बुजुर्ग की हालत बेहद नाजुक हो गई और मरणासन्न हालत में पहुंच गई।
वहीं बुजुर्ग को मार समझकर नाबालिग घटनास्थल से भाग निकला। जानकारी होने पर पहुंची बिजनौर पुलिस ने बुजुर्ग को फौरन नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
बिजनौर थाना क्षेत्र के परवर-पश्चिम निवासिनी शान्तिदेवी (85) गांव के एक मंदिर में साफ-सफाई करती हैं। इसके अलावा गौसेवा कर जीवन यापन करती हैं। पुलिस की मानें तो, सोमवार को उसकी पर्स से एक हजार रुपये चोरी हो गए थे। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसे उसके पैसे नही मिले तो उसने गांव के ही एक नाबालिग पर रूपये पर चोरी करने की आशंका जाहिर की।
आरोप है कि इससे आक्रोशित किशोर ने धारदार चाकू से महिला पर हमला बोल दिया। किशोर के वार से घायल शान्तिदेवी लहूलुहान होकर मरणासन्न हालत में वहीं गिर पड़ी। किशोर ने शान्तिदेवी को मृत समझकर मौके से फरार हो गया।
घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शान्तिदेवी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ित महिला के आरोप पर पुलिस ने आरोपित युवक को मंगलवार को दबोच लिया। पुलिस ने पकड़े गये किशोर की निशानदेही पर घटना में उपयोग किया गया चाकू भी बरामद करने का दावा किया है।
यह भी पढ़ें :- वाराणसी: बुजुर्ग की धारदार हथियार से हुई हत्या, पुलिस ने घटनास्थल से बरामद किया चाकू