अयोध्या: विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षणेत्तर संघ ने दिया धरना

अयोध्या: विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षणेत्तर संघ ने दिया धरना

अयोध्या। कर्मचारियों की लंबित समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ ने संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय में मंगलवार को धरना दिया। कर्मचारियों ने लंबित मांगों के जल्द निस्तारण के लिए माध्यमिक शिक्षा मंत्री के नाम संयुक्त शिक्षा निदेशक को ज्ञापन भी सौंपा। संघ के प्रदेशीय संगठन मंत्री नीरज पाण्डेय ने कहा कि उक्त मांगों …

अयोध्या। कर्मचारियों की लंबित समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ ने संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय में मंगलवार को धरना दिया। कर्मचारियों ने लंबित मांगों के जल्द निस्तारण के लिए माध्यमिक शिक्षा मंत्री के नाम संयुक्त शिक्षा निदेशक को ज्ञापन भी सौंपा।

संघ के प्रदेशीय संगठन मंत्री नीरज पाण्डेय ने कहा कि उक्त मांगों को लेकर सभी मंडलों में यह एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की मांगों का शासनादेश जल्द निर्गत किया जाए।

उन्होंने दिए गए ज्ञापन के माध्यम से कहा कि कर्मचारियों की काफी समस्याएं शासन स्तर पर लंबित पड़ी हैं, जिनको लेकर कई बार बैठकें भी हुई हैं, लेकिन आज तक कोई निराकरण नहीं हो सका।

साथ ही उन्होंने बीएड डिग्री धारकों को शिक्षक के पद पर प्रोन्नति दिए जाने की मांग की व उपार्जित अवकाश का नगदीकरण करने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि एडेड कालेज के कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा भी नहीं दी जा रही है। इस अवसर पर बजरंग बहादुर सिंह, नीरज पाण्डेय, अवधेश मिश्र, जगत नारायण सिंह सहित अयोध्या व देवी पाटन मंडल के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

पढ़ें-अयोध्या: विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षणेत्तर संघ ने दिया धरना,सौंपा ज्ञापन