रैंप वॉक पर कपिल शर्मा ने दिए ऐसे पाेज, मजेदार अदाओं से जमकर किया इंटरटेनमेंट

रैंप वॉक पर कपिल शर्मा ने दिए ऐसे पाेज, मजेदार अदाओं से जमकर किया इंटरटेनमेंट

मुंबई। हाल ही में कपिल शर्मा की एक फैसन शो में  रैंप वॉक किया है। रैंप वाॅक पर उन्होंने मॉडल्स जैसे पोज भी दिए। उनकी रैंप वाॅक की ये तस्वीरें शोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। शो स्टॉपर बने कपिल शर्मा का रैंप वॉक का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। कपिल …

मुंबई। हाल ही में कपिल शर्मा की एक फैसन शो में  रैंप वॉक किया है। रैंप वाॅक पर उन्होंने मॉडल्स जैसे पोज भी दिए। उनकी रैंप वाॅक की ये तस्वीरें शोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। शो स्टॉपर बने कपिल शर्मा का रैंप वॉक का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। कपिल के इस रैंप वॉक ने तो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को पीछे छोड़ दिया। कपिल ने अपनी अदाओं से सबको चौंका दिया।

रैंप वॉक की वायरल वीडियो में कॉमेडियन व अभिनेता कपिल शर्मा गोल्डन प्रिंट पैंट के साथ ब्लैक कलर का जैकेट पहने नजर आ रहे हैं। वह रैंप वाक में अपने पोज से सबको गुदगुदाते नजर आएं। सामने बठे आडियंस अपनी हंसी को रोक नहीं पा रहे। कपिल को इस लुक में देखकर ऑडियन्स में बैठे सभी लोग हैरान रह गए। हर किसी की हंसी छूट गई।

कपिल के पोज से मॉडल्स के भी छूटे हंसी
कपिल शर्मा रैंप वॉक करते हुए आते हैं और लास्ट में ऐसे पोज देते हैं जिसे देखकर हर किसी की हंसी छूट गई। कपिल का पोज देखकर ना सिर्फ ऑडियन्स में बैठे लोग बल्कि स्टेज पर मौजूद बाकी मॉडल्स भी जोर-जोर से हंसने लगें।

फैंस को खूब भा रहा है कपिल का ये लुक
रैंन वॉक पर अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को चौंकाने वाले कपिल इन दिनों अपने लुक को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। कपिल के नए लुक की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। इसी बीच उन्होंने फैशन शो में रैंप वॉक किया। वो भी बेहद मजेदार अंदाज में। कपिल का ये अंदाज उनके फैंस को खूब भा रहा है।

यह भी पढें:-‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप होने पर अनुपम खेर ने आमिर खान पर कसा तंज, बोले- अगर आपने पहले कुछ कहा है तो परेशानी भी होगी…

ताजा समाचार

Heatwave alert : यूपी-बिहार रहे तैयार! इस बार आसमान से बरसेगी आग, IMD ने जारी की चेतावनी 
अनुभवी फॉरवर्ड वंदना कटारिया ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी को कहा अलविदा, बोलीं-भारत की जर्सी पहनने का गर्व हमेशा मेरे मन में गूंजता रहेगा
होटल में गोलीबारी: एक कांस्टेबल समेत चार गिरफ्तार, दो पिस्तौल, एक कार बरामद, जानें पूरा मामला
बरेली: प्रेम प्रसंग के विवाद में आमने-सामने आए दो पक्ष, मारपीट में चार घायल
लखीमपुर खीरी: ट्रैफिक लाइट सिग्नल से होगा जाम पर काबू, जल्द ही यातायात में सुधार की उम्मीद
मुरादाबाद : अपने पालतू कुत्तों का कराएं पंजीकरण, अन्यथा पकड़ ले जाएगी नगर निगम की टीम...लगेगा 20,000 रुपये जुर्माना