बागपत: कैंटर की टक्कर से बाइक दंपती समेत तीन बेटियों की मौत, सीएम ने जताया दुख

बागपत: कैंटर की टक्कर से बाइक दंपती समेत तीन बेटियों की मौत, सीएम ने जताया दुख

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक बड़ी खबर सामने आई जहां एक सड़क हादसे में एक परिवार को पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जानाकरी के मुताबिक बाइक सवार माता-पिता और तीन बेटियों को कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। …

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक बड़ी खबर सामने आई जहां एक सड़क हादसे में एक परिवार को पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जानाकरी के मुताबिक बाइक सवार माता-पिता और तीन बेटियों को कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।

मृतकों में फतेह मोहम्मद(35),उनकी पत्नी तबस्सुम(32), बेटी इकरा(6), बेटी अमायरा(2) और 8 वर्षीय बेटी इलमा शामिल है। यह सभी एक ही बाइक पर सवार होकर मेरठ की तरफ से बागपत की ओर जा रहे थे। जैसे ही बाइक सवार बालैनी थाना क्षेत्र के मेरठ टोल के पास पहुंचे, तो सामने की ओर से आ रहा रहे कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर से गांव और परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

वहीं इस सड़क हादसे में हुई जनहानि पर सीएम योगी ने गहरा दुख जताया है और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। वहीं पुलिस ने बाइक में टक्कर मारने वाले कैंटर को कब्जे में लिया है, जबकि चालक मौके से फरार हो गया। एएसपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि सडक़ हादसे में पांच की मौत हुई है और पुलिस कैंटर चालक का पता लगाने में जुटी है।

सात माह की गर्भवती थी महिला

फतेह मोहम्मद के परिजनों ने बताया कि महिला तबस्सुम सात माह की गर्भवती थी। लेकिन इस हादसे में उसकी भी मौत होने से गर्भ में पल रहा बच्चा भी दुनिया में आने से पहले ही चला गया।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर , मासूम समेत दंपती घायल

ताजा समाचार