रेल यात्रियों को खुशखबरी: अब इस एप के जरिये बुक कर सकेंगे पैसेंजर ट्रेनों के टिकट

अमृत विचार संवाददाता/लखनऊ। अनारक्षित ट्रेनों से सफर करने के लिए रेल यात्रियों को रेल आरक्षण केन्द्रों से छुटकारा मिल गया है। पैसेंजर ट्रेनों के टिकट के लिए यात्रियों को लंबी लाइनों में जद्दो जहद नहीं करना पड़ेगा। जल्दी टिकट नहीं मिलने के कारण ट्रेन छूटने की संभावना भी दूर हो गयी है। यात्रियों का समय …
अमृत विचार संवाददाता/लखनऊ। अनारक्षित ट्रेनों से सफर करने के लिए रेल यात्रियों को रेल आरक्षण केन्द्रों से छुटकारा मिल गया है। पैसेंजर ट्रेनों के टिकट के लिए यात्रियों को लंबी लाइनों में जद्दो जहद नहीं करना पड़ेगा। जल्दी टिकट नहीं मिलने के कारण ट्रेन छूटने की संभावना भी दूर हो गयी है। यात्रियों का समय बचने के साथ टिकट मारामारी से निजात मिल गयी है। अब मोबाइल एप से यात्री पैसेंजर ट्रेन का टिकट लें सकेंगे ।
दरअसल रेल प्रशासन की ओर से यात्रियों को बेहतर सुविधा देने व पेपरलेस रेल टिकट बिक्री की दिशा में एक और सराहनीय कदम उठाया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन अब मोबाइल एप के जरिए पैसेंजर ट्रेनों के टिकटों की बिक्री करेगा। इसके लिए लखनऊ मंडल के सभी स्टेशनों पर यूटीएस मोबाइल एप के बारे में यात्रियों को जानकारी देने का सिलसिला शुरू हो गया है। यात्री अपने मोबाइल पर प्ले स्टोर से यूटीएस एप को डाउन लोड कर सकेंगे।
पूर्वोत्तर रेलवे के एसीएम एसके संखवार ने बताया कि यात्री अपने स्थान से पांच किमी के दायरे में टिकट की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है। जिसका मैसेज मोबाइल पर आएगा। इसी मैसेज के सहारे यात्री ट्रेन में सफर कर सकेंगे। रेलवे की इस निर्णय से रेल यात्रियों को सुविधा मिलेगी । रेल टिकट उनको आसानी से मिल सकेगा । अभी तक यात्री टिकट के लिए रेल आरक्षण केन्द्रों पर जूझते थे।
बुकिंग पर पांच फीसदी की मिलेगी छूट
100 रुपये कीमत वाले टिकट में पांच रुपये की छूट भी मिलेगी। टिकट के पैसे का भुगतान रेल-वॉलेट, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैकिंग, यूपीआई और ई-वॉलेट से कर सकेंगे।
ये होगी सुविधा
- यात्रियों को टिकट लेने के लिए लाइन से मिलेगी निजात
- यात्री एप के जरिए पेपरलेस प्लेटफार्म टिकट व एमएसटी भी बनवा सकेंगे
यह भी पढ़ें:-5 साल से कम उम्र के बच्चों का भी लगेगा ट्रेन टिकट? सरकार ने बताया पूरा सच