लखीमपुर-खीरी: भाकियू नेता राकेश टिकैत के आपत्तिजनक बयान पर भड़के लोग, नारेबाजी कर कलक्ट्रेट और कोतवाली सदर में किया प्रदर्शन

अमृत विचार, लखीमपुर-खीरी। एक निजी टीवी चैनल पर लखीमपुर के लोगों के प्रति की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से भड़के लोगों ने कलेक्ट्रेट और कोतवाली सदर पर प्रदर्शन किया। भाकियू नेता राकेश टिकैत के खिलाफ गुस्साए लोगों ने कोतवाली और कलक्ट्रेट में जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कलक्ट्रेट में उनका पुतला फूंका और ज्ञापन देकर रिपोर्ट …
अमृत विचार, लखीमपुर-खीरी। एक निजी टीवी चैनल पर लखीमपुर के लोगों के प्रति की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से भड़के लोगों ने कलेक्ट्रेट और कोतवाली सदर पर प्रदर्शन किया। भाकियू नेता राकेश टिकैत के खिलाफ गुस्साए लोगों ने कोतवाली और कलक्ट्रेट में जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कलक्ट्रेट में उनका पुतला फूंका और ज्ञापन देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की।
तराई विचार फाउंडेशन के तमाम कार्यकर्ता कई संगठनों के साथ शनिवार को डीएम कार्यालय पहुंचे और राकेश टिकैत के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की और राकेश टिकैत का पुतला फूंका। तहसीलदार को राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन सौंपकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। उधर भाजपा नेता दीपक पुरी तमाम लोगों के साथ कोतवाली सदर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक सदर चंद्रशेखर सिंह को तहरीर दी।
उन्होंने कहा कि 18 अगस्त से आंदोलनकारी राकेश टिकैत ने डीएम की बिना अनुमति सैकड़ों समर्थकों के साथ राजापुर मंडी समिति में धरना आयोजित किया। पांच हजार किसानों के सामने एक न्यूज चैनल में राकेश टिकैत ने लखीमपुर वासियों के लिए काफी आपत्तिजनक बाते कही हैं। इससे आम जनमानस में रोष है। उन्होंने किसान नेता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक सदर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, जिसके बारे में उच्च अधिकारियों से दिशा-निर्देश मांगे गए हैं। अधिकारियों के निर्देश मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: सिंचाई विभाग के अफसरों की टूटी नींद, कटान देखने पहुंचे