एबीवीपी का उद्देश्य राष्ट्र सेवा के लिये श्रेष्ठतम विद्यार्थी तैयार करनाः डॉ. संतोष अंश

सुल्तानपुर। छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का शनिवार को सदस्यता अभियान शुरू किया गया। यह अभियान राजर्षि विश्वामित्र बालिका इंटरमीडिएट विद्यालय में सफलतापूर्वक प्रारंभ किया गया। सुल्तानपुर अमेठी के विभाग प्रमुख डॉ. संतोष सिंह अंश ने परिषद का परिचय विद्यार्थियों से कराते हुए कहा कि एबीवीपी ज्ञान, शील एकता के ध्येय सूत्र के …
सुल्तानपुर। छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का शनिवार को सदस्यता अभियान शुरू किया गया। यह अभियान राजर्षि विश्वामित्र बालिका इंटरमीडिएट विद्यालय में सफलतापूर्वक प्रारंभ किया गया। सुल्तानपुर अमेठी के विभाग प्रमुख डॉ. संतोष सिंह अंश ने परिषद का परिचय विद्यार्थियों से कराते हुए कहा कि एबीवीपी ज्ञान, शील एकता के ध्येय सूत्र के माध्यम से विद्यार्थियों के हितों के साथ समाज और राष्ट्रीय उन्नयन के लिए कार्य करती है।
एबीवीपी का उद्देश्य हरेक विद्यार्थी को राष्ट्र सेवा के लिये श्रेष्ठतम रूप से तैयार करने का है। परिषद से जुड़कर विद्यार्थी अपने साथ राष्ट्र का नवनिर्माण करता है। जिला संगठन मंत्री प्रकाश ने विद्यार्थियों को परिषद से जुड़ने का आह्वाहन किया। जिला संयोजक शुभेन्द्रवीर सिंह ने कहा कि सदस्यता के पहले चरण में कक्षा 9 से 12 की छात्रों को जोड़ा जा रहा है। यहां परिषद के कार्याे से छात्रायें अत्यधिक प्रभावित हुई और परिषद से जुड़ने की सहर्ष रुचि दिखाई।
यहां विद्यार्थियों ने एबीवीपी की मानव श्रृंखला बनाई। ततपश्चात कक्षाओं में सदस्यता कराई गई। जहां शत प्रतिशत विद्यार्थियों ने स्वेच्छा से सदस्यता ली। यहां मुख्य रूप से जिला संगठन मंत्री प्रकाश काशी, प्रान्त कार्य समिति सदस्य शिवम दुबे, नगर उपाध्यक्ष ओम सिंह , जिला कला संयोजक सत्यम चौरसिया, नगर मंत्री तेजस आदि रहे।
यह भी पढ़ें:-बहराइच : एबीवीपी ने डीआईओएस कार्यालय में दिया धरना, उठाई यह बड़ी मांग