अमेठी: जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, धारदार हथियार से दबंगों ने की अधेड़ की हत्या

अमेठी। यूपी में अमेठी के मोहनगंज क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते दबंगों ने शनिवार को एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये जमकर हंगामा किया और एक बाइक में आग लगा दी। परिजनों का आरोप है कि 15 दिन से शिकायत के बावजूद …
अमेठी। यूपी में अमेठी के मोहनगंज क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते दबंगों ने शनिवार को एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये जमकर हंगामा किया और एक बाइक में आग लगा दी। परिजनों का आरोप है कि 15 दिन से शिकायत के बावजूद भी स्थानीय पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं किया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ साथ पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के गुलाबगंज मजरे राजापुर गांव में जमीनी विवाद में दबंगो ने हौसिला प्रसाद यादव (55) की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। आबादी की जमीन को लेकर हौसला प्रसाद और उसके पड़ोसी के बीच काफी दिन से विवाद चल रहा था इसके पहले भी कई बार दोनों पक्ष आमने सामने हो चुके थे। ग्रामीणों के अनुसार हौसिला प्रसाद 15 दिन पहले भी पुलिस से दबंगो के खिलाफ शिकायत किया था। पुलिस ने कोई ठोस कार्यवाही नही की जिसकी वजह से आज दबंगो ने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया।
पुलिस की कार्यवाही और घटना से आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। ग्रामीणों ने परिजनों के साथ मिलकर दबंगों की भी बाइक जला दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया बुझाया यहां तक की पुलिस अधीक्षक अमेठी को खुद मौके पर जाना पड़ा तब जाकर मामला शांत हुआ अप पुलिस परिजनों की तहरीर पर मुकदमा लिखकर कार्रवाई करने की बात कही है।
पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने बताया आज थाना मोहनगंज के गुलाबगंज में आबादी की जमीन को लेकर दो पक्ष में झगड़ा हुआ था मार पीट हुआ था जिसमे एक हौंसला प्रसाद है जिनका उम्र लगभग 55 साल है इनका मृत्यु हो गया है अभी परिवार द्वारा तहरीर दी जा रही है। तहरीर प्राप्त होने के बाद आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-संभल: खेत पर युवक की धारदार हथियार से हत्या, जांच में जुटी डॉग स्क्वाड व फारेंसिक टीम