अयोध्या: राम मन्दिर निर्माण समिति की पहले दिन की बैठक शुरू, गर्भगृह निर्माण के कार्यों में हुई तेजी

अयोध्या। राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक का आगाज शनिवार की सुबह हो गया। जन्मभूमि परिसर में चल रही बैठक की अध्यक्षता मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र कर रहे हैं। भवन निर्माण समिति की बैठक के पहले ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ भवन निर्माण समिति के चेयरमैन ने निरीक्षण किया। राम …
अयोध्या। राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक का आगाज शनिवार की सुबह हो गया। जन्मभूमि परिसर में चल रही बैठक की अध्यक्षता मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र कर रहे हैं।
भवन निर्माण समिति की बैठक के पहले ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ भवन निर्माण समिति के चेयरमैन ने निरीक्षण किया। राम मंदिर निर्माण के लिए प्लिंथ लगभग बनकर तैयार हो चुका है। मंदिर के गर्भगृह निर्माण का कार्य भी तेज कर दिया गया है।
दिसंबर 2023 तक मंदिर के भूतल निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। मंदिर निर्माण के लिए पत्थरों की आपूर्ति को बढाये जाने के साथ यात्री सुविधा केंद्र बनाए जाने का कार्य भी जल्द शुरू हो जाएगा।
पढ़ें-राम मंदिर निर्माण : अयोध्या में संत प्रफुल्लित, हनुमान गढ़ी पर जलाए देसी घी के दीये