बरेली: श्रीकृष्ण के भक्तों को जन्माष्टमी पर मिली सौगात, मथुरा-वृंदावन की सैर कराएगी रेल बस

बरेली: श्रीकृष्ण के भक्तों को जन्माष्टमी पर मिली सौगात, मथुरा-वृंदावन की सैर कराएगी रेल बस

बरेली, अमृत विचार। रेल प्रशासन ने जन्माष्टमी पर श्रद्धालुओं के लिए खास तोहफा दिया है। इज्जतनगर कारखाना में लंबे समय से निर्माणाधीन रेल बस बनकर तैयार हो चुकी है, जिसे मथुरा भेज दिया गया है। यह ट्रेन मथुरा-वृन्दावन के धार्मिक स्थलों के बीच मीटर गेज रेल खंड पर रफ्तार भरेगी। श्रद्धालुओं को वहां की सैर …

बरेली, अमृत विचार। रेल प्रशासन ने जन्माष्टमी पर श्रद्धालुओं के लिए खास तोहफा दिया है। इज्जतनगर कारखाना में लंबे समय से निर्माणाधीन रेल बस बनकर तैयार हो चुकी है, जिसे मथुरा भेज दिया गया है। यह ट्रेन मथुरा-वृन्दावन के धार्मिक स्थलों के बीच मीटर गेज रेल खंड पर रफ्तार भरेगी। श्रद्धालुओं को वहां की सैर कराएगी। पूर्वोत्तर रेलवे के यांत्रिक कारखाना, इज्जतनगर में एमजी कोच को 4.17 करोड़ की लागत से रूपान्तरित कर नई रेल बस का रूप दिया गया है।

रेलवे बोर्ड के निर्देश पर उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल स्थित मथुरा-वृन्दावन रेल खंड के लिए इसे उपलब्ध कराया गया है। जिसका उपयोग इस खंड पर चल रही पुरानी रेल बस के स्थान पर किया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेल बस में 180 के स्थान पर 320 हार्स पावर का शक्तिशाली इंजन लगा है। साउंड इंसोलेशन कैनोपी लगने से इंजन की आवाज 25 डेसिबल कम है।

आरामदायक कुशनयुक्त सीटें एवं स्टेनलेस स्टील बॉडी पैनलिंग, एल्युमीनियम चेकेर्ड फ्लोर, मोबाइल एवं लैपटाप चार्जिंग प्वाइंट आदि की सुविधा है। इसके अलावा पैसेंजर एड्रेस साउंड सिस्टम के जरिए यात्रियों को अगले स्टेशन की जानकारी उद्घोषणा के जरिए मिल पाएगी। यात्रियों के मनोरंजन के लिए म्यूजिक सिस्टम भी लगाया गया है।

रेल बस में सफर करते वक्त सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। आधुनिक ड्राइवर एलसीडी डिस्प्ले एवं कंट्रोल की सुविधा उपलब्ध है। मथुरा-वृन्दावन के धार्मिक परिवेश के अनुरूप रेल बस के बाहर एवं भीतर आकर्षक व मनोहारी विनायल फिल्में लगाई गई हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: जन्मदिन की डांस पार्टी में बिन बुलाए आए मनचले, लड़कियों के कमरे में घुसते ही उतरा नशा

ताजा समाचार

बहराइच: जीतने का हौसला और जज्बा देता है खेल- सांसद आनंद कुमार गोंड
लखीमपुर खीरी: पतंगों की दुकानों पर छापा...चाइनीज मांझा मिला, शाहजहांपुर में सिपाही की मौत के बाद पुलिस सतर्क
लखीमपुर-खीरी: जवाहर नगर में महिलाओं के अधिकारों पर जागरूकता अभियान, SI ने दी अहम जानकारी
बिहार सहकारी बैंक जांच: ED ने Bank लोन फ्रॉड केस में 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार 
शाहीन अफरीदी का टेस्ट क्रिकेट में भविष्य खतरे में, वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में नहीं चुने गए
Makar Sankranti 2025 : 14 जनवरी को मनाई जाएगी मकर संक्रांति, सूर्यदेव शनि के स्वामित्व वाली मकर राशि में करेंगे प्रवेश