पीलीभीत : मकान में मिला बुजुर्ग का शव, हत्या का शक, जांच में जुटी पुलिस

पीलीभीत, अमृत विचार: तहेरे भाई के घर रह रहे एक बुजुर्ग की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उनका शव मकान में ही चारपाई पर पड़ा मिला। पैर में चोट के निशान भी थे। बेटे से मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया …
पीलीभीत, अमृत विचार: तहेरे भाई के घर रह रहे एक बुजुर्ग की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उनका शव मकान में ही चारपाई पर पड़ा मिला। पैर में चोट के निशान भी थे। बेटे से मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
माधोटांडा थाना क्षेत्र के रंपुरा फकीरे गांव निवासी जगपाल ने बताया कि उसके पिता खेमकरन (60) पुत्र नत्थूलाल करीब एक साल से अपने तहेरे भाई विशुनलाल के घर पर रहते थे। गुरुवार को उसे सूचना मिली कि पिता की मौत हो गई है। इस पर जब वह रिश्तेदार विशुनलाल के घर गए तो वहां पर कोई नहीं था। पिता का शव चारपाई पर पड़ा हुआ था। मच्छरदानी लगी हुई थी। घर पर किसी के न होने पर उन्हें अनहोनी का शक हुआ। ग्रामीणों की भीड़ लग चुकी थी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
माधोटांडा पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। जिसके बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। बेटे ने हत्या की आशंका जताई है, जबकि पुलिस अग्रिम कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: कोरोना का कहर जारी, SSB जवान, स्वास्थ्य कर्मी समेत 19 पॉजिटिव