Video: नीतीश को लेकर ‘बॉयफ्रेंड’ वाले बोल पर फंस तो नहीं गए कैलाश विजयवर्गीय!

Video: नीतीश को लेकर ‘बॉयफ्रेंड’ वाले बोल पर फंस तो नहीं गए कैलाश विजयवर्गीय!

पटना।‘नीतीश कुमार उन विदेशी लड़कियों की तरह हैं जो कभी भी अपना बॉयफ्रेंड बदल लेती हैं। इंदौर में बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बिहार के हालिया सियासी उलटफेर पर तंज कसते हुए ये बातें कही। अब इसे समाजवादी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नया एंगल दिया है। उन्होंने इसे महिलाओं के अपमान से जोड़ दिया है। …

पटना।‘नीतीश कुमार उन विदेशी लड़कियों की तरह हैं जो कभी भी अपना बॉयफ्रेंड बदल लेती हैं। इंदौर में बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बिहार के हालिया सियासी उलटफेर पर तंज कसते हुए ये बातें कही। अब इसे समाजवादी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नया एंगल दिया है। उन्होंने इसे महिलाओं के अपमान से जोड़ दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि स्त्रियों के बारे में ऐसे नकारात्मक विचार रखनेवाले भाजपाइयों के होते हुए बीजेपी के राज में देश की नारी की स्थिति कैसे सुधरेगी।

बीजेपी से नाता तोड़कर नीतीश कुमार ने आरजेडी के साथ बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाई है। इस पर दोनों तरफ से तलवारें खींच गई है। बीजेपी सांसद और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने नीतीश कुमार का मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा कि ‘जब मैं विदेश यात्रा कर रहा था, तो वहां किसी ने कहा कि वहां की महिलाएं कभी भी अपना बॉयफ्रेंड बदल लेती हैं। बिहार के सीएम भी हैं ऐसे ही, जाने किसका हाथ पकड़ें या निकल जाएं।

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जिस दिन बिहार की सरकार बदली, मैं विदेश में था। इस मामले में विदेश के एक व्यक्ति ने मुझसे कहा कि ऐसा तो उनके यहां (विदेश में) होता है कि लड़कियां कभी भी बॉयफ्रेंड बदल लेती हैं। इंदौर में बीजेपी महासचिव ने अपनी इस बात पर ठहाका लगाते हुए आगे कहा, ‘मुझसे वह विदेशी व्यक्ति बोले कि बिहार के मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) की भी ऐसी ही स्थिति है कि वह कब किससे हाथ मिला लें और कब किसका हाथ छोड़ दें।

नीतीश कुमार ने बीजेपी से नाता तोड़ते हुए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के मुख्यमंत्री के तौर पर हाल ही में इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने इसके बाद सात दलों के महागठबंधन के विधायकों के समर्थन से नई सरकार बनाते हुए एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे महिलाओं के अपमान से जोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि स्त्रियों के बारे में ऐसे नकारात्मक विचार रखनेवाले भाजपाइयों के होते हुए बीजेपी के राज में देश की नारी की स्थिति कैसे सुधरेगी।

दरअसल, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हमारे अंदर एक ऐसी विकृति आई है, हमारी बोल चाल, हमारे शब्दों में.. हम नारी का अपमान करते हैं। क्या हम स्वभाव से, संस्कार से रोजमर्रा की जिंदगी में नारी को अपमानित करने वाली हर बात से मुक्ति का संकल्प ले सकते हैं? नारी का गौरव राष्ट्र के सपने पूरे करने में बहुत बड़ी पूंजी बनने वाला है। ये सामर्थ्य मैं देख रहा हूं।

ये भी पढ़ें : पंजाब के मुख्यमंत्री मान ने कहा- आजाद भारत के सबसे बेहतरीन शिक्षा मंत्री हैं मनीष सिसोदिया 

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री