बरेली: फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को लूटने के मामले में दो गिरफ्तार

बरेली: फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को लूटने के मामले में दो गिरफ्तार

बरेली, अमृत विचार। कारोबार का कर्जा चुकाने के लिए दोस्तों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों पर तमंचा तान कर 86 हजार रुपयों की लूट की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को लूटे गए रुपये और सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने गुरुवार को पुलिस ऑफिस में प्रेस वार्ता में …

बरेली, अमृत विचार। कारोबार का कर्जा चुकाने के लिए दोस्तों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों पर तमंचा तान कर 86 हजार रुपयों की लूट की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को लूटे गए रुपये और सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने गुरुवार को पुलिस ऑफिस में प्रेस वार्ता में बताया कि 10 अगस्त को भारत फाइनेंस के कर्मचारी संतोष कुमार से बांस भोज गांव के पास दो बदमाशों ने तमंचा तानकर उससे 86 हजार की नकदी समेत सामान लूट लिया था और फरार हो गए थे।

पुलिस ने इस मामले में बहेड़ी के खिरनी निवासी सचिवेंद्र उर्फ सरजू और हरविंदर सिंह उर्फ पप्पू को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से लूट के 79 हजार रुपये, लेजर के आधार कार्ड की फोटोकॉपी समेत तमंचा और कारतूस बरामद हुए है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गुरुवार को जेल भेज दिया।

समूह के पैसे लेने गांव में आता था संतोष
आरोपियों ने बताया कि संतोष हर बुधवार को उनके गांव में समूह से पैसे लेने आता था। इस समूह में सरजू की पत्नी और मां भी पैसे जमा करती थी। उनसे रुपये ले जाने के बाद ही दोनों ने लूट की योजना बनाई थी। सरजू और हरविंदर सिंह ने घटना के दिन संतोष का गांव से बाहर आने तक पीछा किया फिर सुनसान जगह पर नदी किनारे बाइक रोक कर उस पर तमंचा तान दिया। इसके बाद आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए लूट की और फरार हो गए।

यह भी पढ़ें- बरेली: खाद्य सामग्री में मिलावट करना पड़ेगा भारी, लगेगा लाखों का जुर्माना

ताजा समाचार

महाकुंभ: उम्र पर आस्था पड़ी भारी... बेटियों ने छोड़ा साथ, फिर भी 90 वर्षीया पार्वती ने किया गागां स्नान, कहा- भगवान भरोसे पहुंचूगी बिहार...
सेना दिवस परेड : पहली बार लड़कियों की एनसीसी टुकड़ी और रोबोटिक खच्चर लेंगे भाग
कानपुर में भाजपा अध्यक्ष के लिए 55 नामांकन: प्रांतीय परिषद में 14 दावेदार, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की नातिन भी भी कराया नामांकन
महाकुंभ मेले से 32 दुकानदारों को निष्कासित करने के लिए टास्क फोर्स ने दी मंजूरी, जानें क्यों हुई कार्रवाई...
अवसाद से निपटने में काफी सहायक हो सकती हैं शारीरिक गतिविधियां, दुनिया भर में 33 करोड़ से अधिक लोग हैं पीड़ित
Mahakumbh 2025: 24 घंटे जगमग रहेगा कुंभ, निर्बाध होगी बिजली आपूर्ति, पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष ने दिए निर्देश