कानपुर : डीएम ने की समन्वय बैठक,ओवर ब्रिज में आने वाली दिक्कतों को दूर करने के दिए निर्देश

कानपुर, अमृत विचार। रेलवे ओवर ब्रिज में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए गुरुवार को डीएम विशाख जी ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों के साथ समन्वय बैठक की। जिसमें चकेरी पुराना कानपुर स्टेशन के पास बने सीओडी क्षेत्र में प्रस्तावित रेलवे ओवर ब्रिज को लेकर मंथन किया गया। जिसके बाद डीएम ने …
कानपुर, अमृत विचार। रेलवे ओवर ब्रिज में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए गुरुवार को डीएम विशाख जी ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों के साथ समन्वय बैठक की। जिसमें चकेरी पुराना कानपुर स्टेशन के पास बने सीओडी क्षेत्र में प्रस्तावित रेलवे ओवर ब्रिज को लेकर मंथन किया गया।
जिसके बाद डीएम ने निर्देश दिया कि रेलवे अधिकारी और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौके का मुआयना कराकर एलाइमेंट निर्धारित किया जाए । वहीं, सीओडी क्षेत्र में कार्य किये जाने के लिए डिफेंस स्टेट आफिसर, लखनऊ के साथ अलग से बैठक आयोजित की । जिसमें नर्माण कार्य के लिए मुहर लगाई गई । साथ ही पनकी पड़ाव में रेलवे ओवर ब्रिज की फीजिबिलिटी को लेकर रेलवे व सेतू निगम की संयुक्त टीम सर्वे कराकर एलाइमेंट रिपोर्ट मुहैया करवाने का निर्देश दिया गया है। इस मौके पर कई अफसर मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें –बरेली: खाद्य सामग्री में मिलावट करना पड़ेगा भारी, लगेगा लाखों का जुर्माना