शाहजहांपुर: अनुबंधित बस चालक की लापरवाही से गिरी महिला यात्री, दोनों पैर कुचले

शाहजहांपुर: अनुबंधित बस चालक की लापरवाही से गिरी महिला यात्री, दोनों पैर कुचले

अमृत विचार, शाहजहांपुर। जलालाबाद कस्बा स्थित रोडवेज बस अड्डे पर अनुबंधित बस चालक की लापरवाही से महिला यात्री गिर गई और उसके दोनों पैर पिछले टायरों के नीचे आने की वजह से कुचल गए। महिला को गंभीर रूप से जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने बस को अपने कब्जे …

अमृत विचार, शाहजहांपुर। जलालाबाद कस्बा स्थित रोडवेज बस अड्डे पर अनुबंधित बस चालक की लापरवाही से महिला यात्री गिर गई और उसके दोनों पैर पिछले टायरों के नीचे आने की वजह से कुचल गए। महिला को गंभीर रूप से जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक को जमानत दे दी है।

अनुबंधित बस के चालक की लापरवाही की यह घटना पहली नहीं है। कई बार हादसे हो चुके हैं। पुलिस के अनुसार, जलालाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव बलदेवपुर खंडहर निवासी महावीर सिंह की 45 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवी अपनी लड़की के यहां फर्रुखाबाद गई थी। गुरुवार को बस संख्या यूपी 27 एटी-8106 से मुन्नी देवी फर्रूखाबाद से जलालाबाद आईं और रोडवेज बस अड्डे पर उतरने लगीं, तभी चालक ने तेज गति से बस आगे बढ़ा दी और वह नीचे गिर गई।

बस के पिछले पहिए उनके पैरों के ऊपर से निकल गए। पैर कुचलने से महिला यात्री की हालत गंभीर हो गई। आनन फानन एंबुलेंसे से उन्हें अस्पताल भिजवाया गया। लोगों ने बताया कि चालक ने मोबाइल पर बात करते हुए बस आगे बढ़ा दी थी, जिससे हादसा हुआ। महिला की हालत गंभीर होने के कारण सीएचसी से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने अनुबंधित बस को कब्जे में लेकर चालक को जमानत दे दी है।

ये भी पढ़ें- पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी को कोर्ट से बड़ी राहत, फैक्ट्री के मीट की रि-सैंपलिंग का आदेश