बरेली: प्रशासन मौन…मांझे की नहीं थम रहीं घटनाएं, चपेट में आने से मैकेनिक घायल

बरेली, अमृत विाचर। शहर के पुल पर मांझे से कटने की घटना में लगातार इजाफा हो रहा है। शहर के चौपुला, किला व हार्टमैन पुल से गुजरने वाले राहगीर मांझे से गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। किला पुल से गुजरते समय कार मकैनिक मांझे की चपेट में आ गया। उसने अपनी गर्दन तो …
बरेली, अमृत विाचर। शहर के पुल पर मांझे से कटने की घटना में लगातार इजाफा हो रहा है। शहर के चौपुला, किला व हार्टमैन पुल से गुजरने वाले राहगीर मांझे से गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। किला पुल से गुजरते समय कार मकैनिक मांझे की चपेट में आ गया। उसने अपनी गर्दन तो माझे से बचा ली, लेकिन उसकी उंगली कट गई। उपचार के लिए राहगीरों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
शहर में लगातार चाइनीज मांझा खूनी होता जा रहा है। धड़ल्ले से इसका कारोबार किया जा रहा है। थाना किला के स्वालेनगर निवासी लईक कार मकैनिक हैं। आज से आसिफ अपनी दुकान खोलने अयूब खां जा रहे थे। इसी बीच पुल पर गुजरने के दौरान उन पर चाइनीज मांझा उन पर गिर पड़ा। गर्दन बचाने के लिए उन्होंने हाथ से मांझे को हटाया तो उनकी अंगुली कट गई। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां से गुजर रहे लोगों ने उन्हें शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
पुल से गुजरना हुआ जानलेवा
अभी तक लोग को किला और श्यामतगंज पुल पर चाइनीज मांझे का खतरा था, लेकिन अब अटल सेतु से गुजरना भी खतरे से खाली नहीं है। अभी जल्द ही में इस पुल पर बीकॉम की छात्रा और सुभनागर का एक युवक चायनीज मांझे की चपेट में आ कर घायल हो गए थे।उसके बाद भी आज तक इस पर मांझे की सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं किया गया है।
अधिकारी मौन धड़ल्ले से बिक रहा चाइनीज मांझा
चायनीज मांझे को लेकर अधिकारी मौन हैं। इसका कारोबार करने वालों पर कार्यवाही नहीं होने से शहर के कई इलाकों में धड़ल्ले से खुलेआम चाइनीज मांझा बिक रहा है। अगर प्रशासन इस पर कार्यवाही करता तो शायद चायनीज मांझे से हादसे नहीं होते।
यह भी पढ़ें- बरेली: उप्र उद्योग व्यापार संगठन बरेली के महानगर अध्यक्ष मनोनीत हुए मनीष अग्रवाल