बहराइच: अमृत महोत्सव वीर रस संध्या का हुआ समापन, मैराथन दौड़ में शामिल सिपाहियों को मिला सम्मान

बहराइच। आजादी के अमृत महोत्सव वीर रस संध्या कार्यक्रम का गुरुवार को समापन हो गया। दौड़ में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले महिला और पुरुष सिपाहियों को एसपी ने सम्मानित किया। पुलिस लाइन में आजादी के अमृत महोत्सव वीर रस संध्या कार्यक्रम का आयोजन चल रहा था। मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में महिला …
बहराइच। आजादी के अमृत महोत्सव वीर रस संध्या कार्यक्रम का गुरुवार को समापन हो गया। दौड़ में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले महिला और पुरुष सिपाहियों को एसपी ने सम्मानित किया। पुलिस लाइन में आजादी के अमृत महोत्सव वीर रस संध्या कार्यक्रम का आयोजन चल रहा था।
मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में महिला और पुरुष सिपाहियों ने प्रतिभाग किया था। गुरुवार को कार्यक्रम का समापन हुआ। जिसके मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी रहे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसके बाद प्रतिभागी महिला और पुरुष सिपाहियों को सम्मानित किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय द्विवेदी समेत प्रतिभागी पुलिस कर्मी और अन्य शामिल रहे।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: आजादी का अमृत महोत्सव समाप्त होते ही विधायक ने उतरवाए राष्ट्रीय ध्वज