बलिया : मकान में घुसी पिकअप, ड्राइवर समेत दो जख्मी…जानें पूरा मामला

बलिया : मकान में घुसी पिकअप, ड्राइवर समेत दो जख्मी…जानें पूरा मामला

बलिया । बेल्थरा रोड पर उस वक्त अफरा-तफरी के लोग भयभीत हो गए। जब अनियंत्रित तेज रफ्तार की पिकअप एक घर में जा घुसी। इस दुर्घटना में ड्राइवर समेत दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने फौरन जख्मी लोगों को नजदीकी सीएचसी में पहुंचाया। जहां उनकी हालत गंभीर होता देख डॉक्टरों …

बलिया । बेल्थरा रोड पर उस वक्त अफरा-तफरी के लोग भयभीत हो गए। जब अनियंत्रित तेज रफ्तार की पिकअप एक घर में जा घुसी। इस दुर्घटना में ड्राइवर समेत दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने फौरन जख्मी लोगों को नजदीकी सीएचसी में पहुंचाया। जहां उनकी हालत गंभीर होता देख डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल में रेफर कर दिया।

उभांव थाना क्षेत्र के भीटा भुआरी निवासी जितेन्द्र यादव व उसका साथी सत्येन्द्र यादव टाटा मैजिक से मंगलवार शाम को बेल्थरारोड की तरफ जा रहे थे। बता दें कि पिकअप जितेंद्र चला रहा था।

बताया जा रहा है कि दिगम्बर बाबा की परती के पास पिकअप अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बने एक मकान में जा घुसी। यह भिडंत इतनी तेज थी कि घर का गेट क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं पिकअप का अगला हिस्सा टूट गया।

इस दुर्घटना में ड्राइवर जितेन्द्र यादव और सत्येन्द्र यादव गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनों को सीएचसी पहुंचाया। उनकी गंभीर होता देख उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें:- उन्नाव: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना, 20 यात्री घायल, बस ड्राइवर का कटा हाथ