Afghanistan in flood: अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में यात्री बस के बाढ़ में फंसने से तीन बच्चों समेत पांच की मौत
काबुल। अफगानिस्तान के पूर्वी गजनी प्रांत में सोमवार को अचानक आई बाढ़ में एक यात्री बस के फंस जाने से तीन बच्चों और दो वयस्कों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी बख्तर ने मंगलवार को प्रांतीय सरकार के एक अधिकारी मावलवी हबीबुल्लाह मुजाहिद के हवाले से बताया कि बस कल देर रात …
काबुल। अफगानिस्तान के पूर्वी गजनी प्रांत में सोमवार को अचानक आई बाढ़ में एक यात्री बस के फंस जाने से तीन बच्चों और दो वयस्कों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी बख्तर ने मंगलवार को प्रांतीय सरकार के एक अधिकारी मावलवी हबीबुल्लाह मुजाहिद के हवाले से बताया कि बस कल देर रात गिलान जिले की ओर जा रही थी, तभी वह अचानक बाढ़ में फंस गई, जिसके कारण पांच लोगों की मौत हो गई।
पूर्वी परवन और नंगरहार प्रांतों में रविवार और सोमवार को मूसलाधार बारिश और बाढ़ ने 35 से अधिक लोगों की जान ले ली और कई अन्य घायल हो गए हैं।
पिछले महीनों में अफगानिस्तान के 34 प्रांतों में से 10 प्रांतों में मॉनसूनी बारिश और बाढ़ में 200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों घर तबाह हो गये है।
ये भी पढ़ें:- Ukraine: क्रीमिया में गोला बारुद भंडारण स्थल पर लगी आग, दो झुलसे