बिजनौर: घर-घर राष्ट्रीय ध्वज का वितरण करने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री को मिली “सर तन से जुदा करने की धमकी”

बिजनौर: घर-घर राष्ट्रीय ध्वज का वितरण करने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री को मिली “सर तन से जुदा करने की धमकी”

बिजनौर, अमृत विचार। राष्ट्रीय आह्वान पर तिरंगा बांटने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री के घर “सिर तन से जुदा करने की धमकी ” का पर्चा चिपका मिलने से परिजनों में दहशत व्याप्त है। साथ ही इसी गली में दो अन्य जगहों पर भी पर्चे चिपके मिले हैं।मोहल्लेवासियों ने स्थानीय पुलिस से मदद की गुहार की है। नगर …

बिजनौर, अमृत विचार। राष्ट्रीय आह्वान पर तिरंगा बांटने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री के घर “सिर तन से जुदा करने की धमकी ” का पर्चा चिपका मिलने से परिजनों में दहशत व्याप्त है। साथ ही इसी गली में दो अन्य जगहों पर भी पर्चे चिपके मिले हैं।मोहल्लेवासियों ने स्थानीय पुलिस से मदद की गुहार की है।

नगर के मोहल्ला बुद्धूपाड़ा निवासी अरुण कश्यप उर्फ अन्नु होटल चलाता है, उसकी पत्नी शशि कश्यप आंगनबाड़ी कार्यकत्री है। वर्तमान में देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत घर-घर तिरंगा बांटे जा रहे हैं। शनिवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय व स्थानीय भाजपाइयों के सहयोग से मिले तिरंगे झंडों को आंगनबाड़ी शशि कश्यप अपने पति के सहयोग से घर-घर वितरण कर रहीं थीं। रविवार की सुबह शशि के पुत्र यश ने घर के बाहर एक पर्चा चिपका देखा, जिसमें लिखा था कि “अन्नु तुझे घर घर तिरंगा देने की बहुत खुशी है, तेरा भी सिर तन से अलग करना पड़ेगा”।

नीचे “आईएसआई के साथी”, लिखा था। ठीक इसी प्रकार के दो अन्य पर्चे शशि के घर के सामने खड़ी रवि की ठेली पर तथा रूपेश की चाय की दुकान पर भी चिपके मिले हैं। तीनों ही पर्चों में सम्बोधन अन्नु को ही किया गया है। इन पर्चों की सूचना पर मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। हिंदू जागरण मंच के सोनू तोमर की सूचना पर कोतवाल मनोज कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

जहां मोहल्ले वासी रविंद्र, बृजेश, अशोक और नरेंद्र ने बताया की रात्रि 12 बजे तक मोहल्ले वाले जाग रहे थे, इसके बाद ही उक्त तीनों पर्चे चिपकाए गए हैं। कोतवाल ने तीनों पर्चों को कब्जे में ले लिया तथा आंगनबाड़ी शशि व उसके परिजनों से पूछताछ की। कोतवाल ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वह जांच कर कार्यवाही करेंगे। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

ये भी पढ़ें:- बरेली: आजादी के रंग में रंगा शहर-गांव से लेकर देहात तक हर घर तिरंगा, गांधी उद्यान गेट पर छाया अंधेरा

ताजा समाचार

क्रिस्टी कोवेंट्री बनीं IOC की पहली महिला अध्यक्ष, ओलंपिक खेलों को देंगी नई मोड़
Bareilly: वक्फ संशोधन बिल को तौकीर ने बताया ताकत का गलत इस्तेमाल...बोले-हमें कबूल नहीं
अयोध्या‌ : संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, पिता ने खिड़की से बेटी को लटकता देखा
World Autism Awareness Day: विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस क्यों हैं खास, जानिए न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर का क्या हैं इलाज
खोदाई करके गए भूल, सड़कों पर उड़ रही धूल; कानपुर में पानी का छिड़काव न होने से उड़ रही मिट्टी, प्रदूषण भी बढ़ा... 
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ संशोधन विधेयक का किया विरोध, कहा- वक्फ संपत्तियों के लिए सही नहीं है बिल