रामपुर: ‘विभाजन का जख्म और आजादी का जश्न दोनों हमारे लिए सबक’

रामपुर, अमृत विचार। पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि विभाजन का जख्म और आजादी का जश्न दोनों हमारे लिए सबक है। कहा कि आजादी के नायकों और विभाजन के खलनायकों के इतिहास को जब तक हम साथ नहीं देखेंगे , तब तक हम हिंदुस्तान के संघर्ष और सफलता को संपूर्णता से नहीं …
रामपुर, अमृत विचार। पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि विभाजन का जख्म और आजादी का जश्न दोनों हमारे लिए सबक है। कहा कि आजादी के नायकों और विभाजन के खलनायकों के इतिहास को जब तक हम साथ नहीं देखेंगे , तब तक हम हिंदुस्तान के संघर्ष और सफलता को संपूर्णता से नहीं समझ पाएंगे। हम आजादी का जश्न तो मनाते थे लकिन विभाजन का जख्म भूल जाते थे। आज देश जहां एक तरफ आजादी का जश्न मना रहा है वहीं दूसरी तरफ विभाजन की विभीषिका को भी याद कर रहा है।
- आजादी के नायकों और विभाजन के खलनायकों का इतिहास में दिखना जरूरी
- आदर्श धर्मशाला में लगी तीन दिवसीय विभाजन विभीषिका स्मृति प्रदर्शनी
- पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आदर्श धर्मशाला में लगी स्मृति प्रदर्शनी का किया अवलोकन
सिविल लाइन स्थित आदर्श धर्मशाला में तीन दिवसीय विभाजन विभीषिका स्मृति प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विभाजन का जख्म आजादी का जश्न दोनों हमारे लिए सबक और संदेश हैं । विभाजन की विभीषिका हमें याद दिलाती है कि हिंदुस्तान ने विभाजन के कितने जख्म सहे हैं और उन जख्मों के निशानों के साथ हिंदुस्तान अपनी तरक्की के सफल सफर को आगे बढ़ा रहा है। कहा कि आजादी के नायकों और विभाजन के खलनायकों के इतिहास को जब तक हम साथ नहीं देखेंगे , तब तक हम हिंदुस्तान के संघर्ष और सफलता को संपूर्णता से नहीं समझ पाएंगे।
कहा कि विभाजन की विभीषिका स्मृति प्रदर्शनी के माध्यम से देश के विभाजन की दर्दनाक कहानी बयान कर रही है। इसमें लाखों लोगों को विभाजन का दंश झेलना पड़ा था। प्रदर्शनी में विभाजन के समय ब्रिटिश सरकार की भूमिका, ऐतिहासिक पत्रकार सम्मेलन ,अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की बैठक, आजादी से पूर्व लोगों की जीवन शैली, आपसी मेल-जोल और उस वक्त की दर्दनाक कहानी बयान करती मीडिया की रिपोर्ट प्रदर्शनी का अहम हिस्सा है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी, जिला अध्यक्ष अभय गुप्ता, पैक्स फेड के चेयरमैन सूर्य प्रकाश पाल, मोहन लाल सैनी , जयपाल यादव, अशोक विश्नोई , महेश मौर्य, मोहन लोधी, जागेश्वर दयाल दीक्षित , चंद्रप्रकाश शर्मा , संजय पाठक, हरीश गंगवार, गुलफाम अब्बासी, प्रदीप गुप्ता, अजय सैनी, भूकन लोधी, ओमवीर दिवाकर, बशीर अहमद, समर सिंह चौहान , अजय तिवारी आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:- कोरोना के मामलों में वृद्धि, बचने के लिए सावधानी जरूरी