सुल्तानपुर: युवाओं ने साइकिल रैली निकालकर भरा देशभक्ति का जूनून

सुल्तानपुर: युवाओं ने साइकिल रैली निकालकर भरा देशभक्ति का जूनून

सुल्तानपुर। जिले के विभिन्न स्कूल कॉलेजो व प्रतियोगी छात्रों ने साइकिल यात्रा निकाल कर अनोखा संदेश दिया है। साइकिल यात्रा नगर के पर्यावरण पार्क से होते हुए एमजीएस चौराहा, लाल डिग्गी,डाक खाना, बाधमंडी, पंचरास्ता, जिला अस्पताल, बस अड्डा, दीवानी गेट, दीवानी मोड़ से होते हुए तिकोनिया पार्क पर संपन्न हुई। समापन स्थल तिकोनिया पार्क में …

सुल्तानपुर। जिले के विभिन्न स्कूल कॉलेजो व प्रतियोगी छात्रों ने साइकिल यात्रा निकाल कर अनोखा संदेश दिया है। साइकिल यात्रा नगर के पर्यावरण पार्क से होते हुए एमजीएस चौराहा, लाल डिग्गी,डाक खाना, बाधमंडी, पंचरास्ता, जिला अस्पताल, बस अड्डा, दीवानी गेट, दीवानी मोड़ से होते हुए तिकोनिया पार्क पर संपन्न हुई।

समापन स्थल तिकोनिया पार्क में युवा संवाद का भी आयोजन किया गया। शिक्षक नीरज सिंह ने अमृत महोत्सव साइकिल यात्रा के दौरान युवाओं के बीच स्वच्छ भारत निर्माण और गरीबी उन्मूलन के क्षेत्र में युवाओं की भूमिका विषय पर व्यापक चर्चा किया।

युवा समाजसेवी अभिषेक सिंह ने बताया कि साईकिल की सवारी भारत को गरीबी मुक्त बनाने में मददगार है। अंजनी तिवारी ने कहा कि साइकिल चलाने से पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण मुक्त बनाया जा सकता है। इस मौके पर निशांत द्विवेदी, अभिनव पाठक, धर्मेंद्र मिश्रा, अनन्या सिंह, अंकित शुक्ला, प्रत्युष द्विवेदी, प्रफुल्ल, अभिनव सिंह, अनुज तिवारी व अन्य रहे।

पढ़ें-मुरादाबाद : विश्व पर्यावरण दिवस पर निजी चिकित्सकों ने निकाली साइकिल रैली, सेहत फिट रखने का दिया संदेश