स्वतंत्रता दिवस से पहले कानपुर एटीएस ने जैश ए मोहम्मद से जुड़े आतंकी को फतेहपुर से किया गिरफ्तार

कानपुर। एटीएस की कानपुर इकाई ने आतंकी संगठन जैश ए मुहम्मद से जुड़े युवक को फतेहपुर से पकड़ा है। उसके पास से मोबाइल, सिम और बटन वाला चाकू बरामद हुआ है। आरोपित वर्चुअल आईडी बनाने में माहिर है। करीब 50 से अधिक आईडी पाकिस्तान और अफगानिस्तान के आतंकियों की तैयार कर चुका है। एटीएस युवक …
कानपुर। एटीएस की कानपुर इकाई ने आतंकी संगठन जैश ए मुहम्मद से जुड़े युवक को फतेहपुर से पकड़ा है। उसके पास से मोबाइल, सिम और बटन वाला चाकू बरामद हुआ है। आरोपित वर्चुअल आईडी बनाने में माहिर है। करीब 50 से अधिक आईडी पाकिस्तान और अफगानिस्तान के आतंकियों की तैयार कर चुका है। एटीएस युवक और उससे जुड़े अन्य आतंकियों का कनेक्शन खंगाल रही है। आरोपित के खिलाफ कानपुर में ही कार्रवाई चल रही है। कई अन्य लोगों को पूछताछ के लिए उठाया गया है। यह कार्रवाई दो दिन से चल रही है।
एटीएस के अधिकारियों के मुताबिक 12 अगस्त को जैश ए मुहम्मद से जुड़े मो.नदीम को पकड़ा। उससे पूछताछ में मोतिहारी बिहार के 19 वर्षीय हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्ला का पता चला। यह वर्तमान में फतेहपुर के मोहल्ला सैय्यदबाड़ा में रह रहा था। एटीएस के इंस्पेक्टर पंकज अवस्थी और उनकी टीम ने सैफुल्ला को दबोच लिया। आरोपित से पूछताछ में उसके पाकिस्तानी आतंकियों के साथ जुड़े होने के सुराग मिले हैं। जैश ए मुहम्मद के पाकिस्तानी हैंडलर उसे पाकिस्तान आकर जिहादी प्रशिक्षण लेने के लिए बोल चुके हैं।
एटीएस अधिकारियों की माने तो सैफुल्ला वाट्सएप, टेलीग्राम, मैसेंजर आदि इंटरनेट मीडिया के माध्यम से आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ था। उसकी आखिर क्या प्लानिंग थी, क्या करने जा रहा था, इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। 3 जून को कानपुर में हुई हिंसा और बवाल में इसके हाथ होने के तथ्य को देखा जा रहा है। कई मोबाइल नंबर मिले हैं, जिनका पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:-यूपी एटीएस ने सहारनपुर से पकड़ा जैश का आतंकी, पुलिस का दावा- नूपुर शर्मा की हत्या का दिया गया था टास्क