अमरोहा: चावल से भरा ट्रक ने सामने से आ रहे टेंपो में मारी जोरदार टक्कर, चालक की मौत

अमरोहा: चावल से भरा ट्रक ने सामने से आ रहे टेंपो में मारी जोरदार टक्कर, चालक की मौत

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। नगर में बीती रात संभल की तरफ से आ रहे चावल से लदे ट्रक ने सामने से आ रहे टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें टेंपो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम …

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। नगर में बीती रात संभल की तरफ से आ रहे चावल से लदे ट्रक ने सामने से आ रहे टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें टेंपो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

बता दें कि हसनपुर- संभल मार्ग पर शुक्रवार की रात्रि करीब बारह बजे उझारी के मोहल्ला नई बस्ती निवासी मुनकाद उर्फ गुड्डू पुत्र महफूज 30 अपना टेंपो लेकर अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह हसनपुर-संभल मार्ग पर स्थित काशीराम कॉलोनी के सामने पहुंचा तो वजीरगंज बदायूं से दिल्ली जा रहा चावल से भरे ट्रक ने सामने से टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी।

जिसमें मुनकाद की मौके पर ही दबकर दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वही,ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। ट्रक में भरा चावल सड़क पर बिखर गया। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार त्यागी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अपने पीछे एक बेटी छोड़ गया है। वहीं,युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार त्यागी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। मृतक के बहनोई अब्दुल वहाब की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : फिजीकल स्टेडियम में नकवी ने 75 पतंगें उड़ाकर तिरंगे को किया सलाम

ताजा समाचार

पैरालिंपिक पदक विजेता योगेश कथुनिया ने खेल रत्न के लिए अनदेखी करने पर पैनल पर उठाए सवाल
कानपुर में रेलवे ट्रैक किनारे के मकानों पर लगाए निशान: दहशत में लोग, एलिविटेड ट्रैक बनना...महाकुंभ के बाद शुरू हो जाएगा काम
एशियाई सफलता के बाद भारतीय युवा भारोत्तोलकों की नजरें राष्ट्रमंडल खेल 2026 क्वालीफिकेशन पर
शंकरगढ़ में तेंदुए के हमले से आधा दर्जन ग्रामीण घायल, मचा हड़कंप
Bareilly: टेंशन में डाल देगा राजकीय पक्षी 'सारस' से जुड़ा ये डेटा, वन विभाग की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा
अमेठी में बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर भाई पर हमला, पुलिस पर लापरवाही का आरोप