अयोध्या: बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा, हर्षोल्लास के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व

अयोध्या: बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा, हर्षोल्लास के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व

अयोध्या। बीकापुर तहसील क्षेत्र में रक्षाबंधन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांधी और उनके सुख-समृद्धि के लिए कामना की। भाइयों ने भी रक्षा का वचन देते हुए बहनों को उपहार भेंट किए। भद्रा के चलते क्षेत्र में गुरुवार और शुक्रवार दोनों दिन राखी का त्योहार मनाया गया। …

अयोध्या। बीकापुर तहसील क्षेत्र में रक्षाबंधन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांधी और उनके सुख-समृद्धि के लिए कामना की। भाइयों ने भी रक्षा का वचन देते हुए बहनों को उपहार भेंट किए।

भद्रा के चलते क्षेत्र में गुरुवार और शुक्रवार दोनों दिन राखी का त्योहार मनाया गया। बहनों ने उपवास रखकर भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी दीर्घायु की कामना की। गुरुवार रात 8:25 पर भद्रा उतरने के बाद से ही ग्रामीण इलाकों में बहने थाली में राखी, अक्षत, चंदन, रोली और घी का दीपक लेकर भाइयों को रक्षा कवच बांधने के लिए आतुर दिखीं।

सबसे पहले बहनों ने भाई के मस्तक पर रोली और अक्षत का टीका लगाया। इसके बाद उनकी आरती उतारी, फिर भाई की कलाई पर रेशम की डोर बांधकर उनका मुंह मीठा कराया। शुक्रवार की सुबह 7:16 तक पूर्णिमा तिथि होने की वजह से बहनों ने भाइयों को राखी बांधी।

रक्षाबंधन त्योहार को लेकर बाजार गुलजार रहे। सबसे अधिक मिठाई और राखी की दुकानों पर भीड़ देखी गई। बीकापुर क्षेत्र में सुरक्षा के दृष्टिकोण से खजुरहट, चौरेबाजार, कोछाबाजार, तारुन, रामपुर भगन, जाना बाजार, हैदरगंज, बेरुगंज समेत अन्य बाजारों में पुलिसकर्मी तैनात रहे।

पढ़ें-गोरखपुर: एसएसबी ने मनाया रक्षाबंधन पर्व, असिस्टेंट कमांडेंट ने कहा- सेना पर..

ताजा समाचार