कानपुर : डिप्टी सीएम को दमखम दिखाने में भिड़े भाजपा कार्यकर्ता, जमकर चले लात-घूंसे, देखें वीडियो सिर्फ यहां

कानपुर, अमृत विचार । आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने आये डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के मोतीझील पहुंचने से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं में जमकर लात घूंसे चले। हालात बिगड़ते देख स्थानीय भाजपा नेताओं ने मोर्चा संभाला। मारपीट करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं को अलग करके हिदायत दी। बुधवार को तिरंगा यात्रा में शामिल होने …

कानपुर, अमृत विचार । आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने आये डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के मोतीझील पहुंचने से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं में जमकर लात घूंसे चले। हालात बिगड़ते देख स्थानीय भाजपा नेताओं ने मोर्चा संभाला। मारपीट करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं को अलग करके हिदायत दी।

बुधवार को तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिये डिप्टी सीएम बृजेश पाठक संजय वन पहुंचे थे। वहां से तिरंगा यात्रा कई रूटों से होती हुई मोतीझील पहुंचनी थी । डिप्टी सीएम के स्वागत और तिरंगा यात्रा के बहाने भीड़ जुटा कर दमखम दिखाने के चक्कर में स्थानीय नेताओं में होड़ मची हुई थी। कल्याणपुर बूथ अध्यक्ष बताये जा रहे शिवकुमार, और विधायक के समर्थक भी यहां जुटे थे।

इस बीच कुछ बीजेपी कार्यकर्ता बाइक से भीड़ में घुस गये जिस पर दूसरे समर्थकों से कहासूनी हो गयी। देखते ही देखते भाजपा कार्यकर्ताओं में जमकर लात घूंसे चलने लगे। मौके पर मौजूद भाजपा के पदाधिकारियों ने बीच बचाव किया। इस बीच तिरंगा यात्रा को लेकर एकत्र हुई भीड़ से जाम की स्थिति बनी रही।

यह भी पढ़ें –गरमपानी: गांवों से गौवंशीय पशुओं को बाजार में छोड़ने का आरोप