बरेली: 15 अगस्त को वन विभाग मनाएगा अमृत महोत्सव उद्यान, नगर निकाय में 75 और नगर निगम में 700 लगेंगे हरिशंकरी पौधे

बरेली: 15 अगस्त को वन विभाग मनाएगा अमृत महोत्सव उद्यान, नगर निकाय में 75 और नगर निगम में 700 लगेंगे हरिशंकरी पौधे

बरेली, अमृत विचार। वन विभाग 15 अगस्त को अमृत महोत्सव उद्यान की स्थापना करेगा। जिसके अंतर्गत नगर निकाय में 75 हरिशंकरी पौधे लगाएगा। वहीं, नगर निगम जैसे बड़े स्थानो पर 700 पौधे लगाएगा। इसी कड़ी में वन विभाग 70 पौधों को लगा चुका है। बुधवार को प्रभागीय वनाधिकारी समीर कुमार ने हरिशंकरी के रोपण को …

बरेली, अमृत विचार। वन विभाग 15 अगस्त को अमृत महोत्सव उद्यान की स्थापना करेगा। जिसके अंतर्गत नगर निकाय में 75 हरिशंकरी पौधे लगाएगा। वहीं, नगर निगम जैसे बड़े स्थानो पर 700 पौधे लगाएगा। इसी कड़ी में वन विभाग 70 पौधों को लगा चुका है।

बुधवार को प्रभागीय वनाधिकारी समीर कुमार ने हरिशंकरी के रोपण को लेकर एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया। जिसमे उन्होंने जानकारी दी की 8 अगस्त से 15 अगस्त तक हरिशंकरी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे अब तक 70 हरिशंकरी पौधे लगा दी गईं हैं।

उन्होंने बताया कि वन मंत्री अरुण कुमार के प्रयास से यह काम प्रदेश के सभी जिलों में किया जा रहा है। हर मंडलीय मुख्यालय में लगभग 150 हरिशंकरी लगाने की योजना है। उन्होंने कहा कि पाकड़, पीपल, बरगद के पेड़ों को एक साथ रोपने को हरिशंकरी का नाम दिया गया है। इन पौधों का धार्मिक रूप से भी अधिक महत्व है। लिहाजा वन मंत्री द्वारा इस पर विशोष तौर से जोर दिया जा रहा है। पकड़ दक्षिण, बरगद उत्तर, पीपल पूर्व की दिशा में लगाया जा रहा है। इसके अलावा 15 अगस्त को अमृत महोत्सव उद्यान की स्थापना की जायेगी। जिसमे हर ग्राम पंचायत में 75 पौधे लगाए जायेंगे।

ये भी पढ़ें- बरेली : हर घर तिरंगा अभियान के तहत आईटीबीपी ने निकाली तिरंगा यात्रा, किए झंडे वितरित