बरेली: भाजपा नेता की पत्नी पर जानलेवा हमला, वकील समेत 12 पर रिपोर्ट

बरेली: भाजपा नेता की पत्नी पर जानलेवा हमला, वकील समेत 12 पर रिपोर्ट

बरेली, अमृत विचार। घर के बाहर खड़ी वकील की कार को हटने की बात कहना भाजपा नेता की पत्नी को महंगा पड़ गया। नाराज वकील साथियों के साथ लाइसेंसी बंदूक लेकर उनके घर के बाहर पहुंच गया। गाली गलौज करते हुए हमला की नियत से गोली चला दी। निशाना चूकने से महिला की जान बच गई। शिकायत …

बरेली, अमृत विचार। घर के बाहर खड़ी वकील की कार को हटने की बात कहना भाजपा नेता की पत्नी को महंगा पड़ गया। नाराज वकील साथियों के साथ लाइसेंसी बंदूक लेकर उनके घर के बाहर पहुंच गया। गाली गलौज करते हुए हमला की नियत से गोली चला दी। निशाना चूकने से महिला की जान बच गई। शिकायत पर पुलिस ने वकील समेत 12 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

बारादरी के महेंद्र नगर फेस वन की रहने वाली अनु सिंह पटेल ने बताया कि उनके पति महेंद्र पाल सिंह भाजपा में महानगर महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पद पर हैं। आरोप है कि उनके मकान के पास में वकील धर्मेंद्र सिंह तोमर का घर है। धर्मेंद्र सिंह तोमर अपनी कार को उनके घर के सामने खड़ी कर देते हैं। जिससे उन्हें वहां से निकलने में दिक्कत होती है। अगर वह कार हटाने को कहती हैं तो धर्मेंद्र और उनकी पत्नी दीप्ति तोमर लड़ने को तैयार हो जाती हैं।

आरोप है कि मंगलवार दोपहर जब अनु सिंह ने कार हटाने को कहा तो वकील की पत्नी उनके साथ लड़ने लगीं। बाद में वह पति धर्मेंद्र को बुला कर ले आईं। आरोप है कि धर्मेंद्र ने गेट पर खड़े होकर गाली गलौज करते हुए लाइसेंसी असलहा से उनपर फायर कर दिया। उन्होंने कमरे में छिपकर अपनी जान बचाई। आरोपी और उनके साथी गेट के बाहर खड़े होकर फायरिंग करते रहे। इससे वह और उनके बच्चे डर गए। पीड़िता ने इसकी शिकायत बारादरी पुलिस से की।

थाने पहुंचे दोनों पक्ष, हुआ हंगामा
गोली चलने के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंच गए और वहां पर काफी देर तक वे अपनी सही बताते हुए हंगामा करने लगे। बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों का शिकायती पत्र ले लिया। मामले में वकील पक्ष पर रिपोर्ट दर्ज कर ली। वहीं, वकील पक्ष दो घंटे तक वहां पर बैठने के बाद चला गया।

मौके पर मिला कारतूस का खोखा
पुलिस को दीवार पर छर्रे के निशान मिलने के साथ साथ गोली चलने के बाद बचा हुआ खोखा मिला है। पुलिस यह जांच कर रही है कि वहां पर यह खोखा कैसे आया। इसके साथ ही वहां रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

समझौता करने को कहा
जब महिला का पक्ष मजबूत दिखा तो वकील पक्ष के कुछ दरोगा से दोनों पक्ष को बैठाकर समझाने का प्रयास करने लगे। इस पर दरोगा ने समझौते की बात करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद वे लोग वहां से चले गए।

पीड़िता की शिकायत पर आरोपी दंपति समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।- इंद्र कुमार, इंस्पेक्टर अपराध, थाना बारादरी

ये भी पढ़ें- रोटरी क्लब ऑफ बरेली सेंट्रल ने किया तिरंगा यात्रा का स्वागत

 

 

ताजा समाचार

इस राष्ट्र की राजकुमारी नहीं हैं प्रियंका, केशव मौर्य ने किया पलटवार, कहा- मोदी विश्व के सबसे बड़े नेता
राष्ट्रीय खेलों से बनेगा ऐसा माहौल कि दुनिया देखेगी'
Kannauj हादसा: एक दिन पहले ही खिसकने लगी थी बल्ली, मजदूरों ने शटरिंग लगाने वालों को दी थी जानकारी, ठेकेदार ने की लापरवाही
लखीमपुर खीरी: बाघ के पगचिन्ह दिखने के बाद दहशत में ग्रामीण 
लखीमपुर खीरी: सीओ आवास से चंद कदम दूर घर में चोरों ने लगाई सेंध, नकदी व एक लाख के जेवर चोरी
सपनों को पूरा करने के लिए युवाओं को विदेश जाने की जरूरत नहीं, IIMT विश्वविद्यालय के समारोह में बोले राजनाथ सिंह