लखनऊ : 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में निकलेगा ‘असरे का जुलूस’

लखनऊ : 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में निकलेगा ‘असरे का जुलूस’

लखनऊ, अमृत विचार । मोहर्रम पर शिया समुदाय की ओर से मंगलवार को निकाले जा रहे ‘असरे का जुलूस’ को लेकर लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस की ओर से व्यापक सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं। इस दौरान शहर मे चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। साथ ही 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे निगरानी करेंगे।अंतिम जुलूस को लेकर अतिरिक्त …

लखनऊ, अमृत विचार । मोहर्रम पर शिया समुदाय की ओर से मंगलवार को निकाले जा रहे ‘असरे का जुलूस’ को लेकर लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस की ओर से व्यापक सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं। इस दौरान शहर मे चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। साथ ही 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे निगरानी करेंगे।अंतिम जुलूस को लेकर अतिरिक्त सीसीटीवी भी लगाए गए हैं।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (जेसीपी) कानून एवं व्यवस्था पीयूष मोर्डिया ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण गत दो वर्ष मोहर्रमें जुलूस नहीं निकाला जा सका था। इस बार संक्रमण दर कम होने के कारण दो वर्ष के बाद मोहर्रम जुलूस निकाला जा रहा है। ऐसे में सड़क पर अप्रत्याशित भीड़ के अनुमान के साथ सुरक्षा व कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है। वहीं अंतिम जुलूस के मार्गों पर 07 ड्रोन कैमरे उड़ाये जाएंगे। कंट्रोल रूम से लगातार जुलूस मार्गों की निगरानी होगी। इसके अलावा वीडियोग्राफी भी की जाएगी, ताकि माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों की पहचान कर उन्हें बाद में भी पकड़ा जा सके।

अंतिम जुलूस व ताजिया दफनाने को लेकर जुलूस मार्ग व में पड़ने वाली ऊंची इमारतों पर भी पुलिस बल तैनात रहेगा। महानगर कर्बला, तेलीबाग कर्बला, तालकटोरा कर्बला आदि के आसपास विशेष सशस्त्र सुरक्षा बल तैनात रहेगा।

यह भी पढ़ें –बरेली-लखनऊ उड़ान पर ब्रेक, वेबसाइट पर टिकट बुकिंग भी बंद