बरेली: गोद लिए आंगनबाड़ी केंद्रों की परखें स्थिति, डीएम ने दिए निर्देश

बरेली: गोद लिए आंगनबाड़ी केंद्रों की परखें स्थिति, डीएम ने दिए निर्देश

बरेली, अमृत विचार। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिला पोषण समिति की मासिक समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन आदर्श आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लिया गया है, वह अपने गोद लिए गए आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र को समय-समय पर चेक करें। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए …

बरेली, अमृत विचार। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिला पोषण समिति की मासिक समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन आदर्श आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लिया गया है, वह अपने गोद लिए गए आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र को समय-समय पर चेक करें। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि गोद लिए गए केंद्र में जाकर यह देखना सुनिश्चित करें कि केंद्र पर कितने पंजीकृत लाभार्थी है, और धात्री महिलाएं, गर्भवती महिलाएं, किशोरी, कुपोषित, अति कुपोषित तथा भवन की स्थिति आदि को देखें।

डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने समस्त सीडीपीओ को निर्देश दिए कि जनवरी से अब तक जन्मी बच्चियों की सूची तैयार कर उनका पंजीकरण कराकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित कराते हुए सूची भी उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी दीनानाथ द्विवेदी को निर्देश दिए कि पंजीकृत लाभार्थियों को पुष्टाहार वितरण नियमानुसार किया जाए। कहा कि जो बच्चा अति कुपोषित है उसको एनआरसी में भर्ती अवश्य कराया जाए।

उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश कि दिए जो आंगनबाड़ी केंद्र भवन कायाकल्प से रह गए हैं, उन केंद्रों का शीघ्र कायाकल्प कराया जाए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि आशा, एएनएम, पंचायत सहायक को लगाकर आकांक्षी विकास खंडों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत लाभार्थियों वार सूची तैयार करते हुए सूची उपलब्ध कराई जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, जिला कार्यक्रम अधिकारी दीनानाथ द्विवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी धर्मेंद्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार, समस्त सीडीपीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: भरभराकर गिरी दीवार, दबकर पति-पत्नी की मौत, घर में मचा कोहराम